शर्दियों में बनाएं यहां घूमने का प्लान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

भारत में दिसंबर और जनवरी में ज्यादा ठंड पड़ती है इन महीनों घूमने का मजा ही कुछ और है। खासकर साल का आखिरी महीना दिसंबर बहुत अहम है। यह महीना यादों का पिटारा बन सकता है। इस महीने में लोग बीते हुए साल को अलविदा कहते हैं और नए साल के स्वागत की तैयारी शुरू कर देते हैं। ऐसे में साल का अंत खुशी और उल्लास के
साथ करने के लिए लोग अपने परिवार के साथ इस महीने में कुछ खास पल बिताने की योजना बनाते हैं। हर साल दिसंबर और जनवरी में पर्यटन अन्य महीनों की तुलना में बढ़ जाता है, क्योंकि परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ सफर पर जाने का ये महीना सबसे उपयुक्त होता है। दिसंबर की सर्दी में बर्फीली सफेद चादर को देखने के लिए लोग हिल स्टेशनों की सैर करते हैं तो वहीं तो किले और रेगिस्तानी इलाके गर्मी की तपिश में झुलसा देने वाले होते हैं, वहां भी दिसंबर की खिली धूप सुकून सी दे जाती है। समुद्री तटों की सैर के लिए भी यह महीना बेहतर वक्त होता है।

तमिलनाडू

तमिलनाडु में प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी या ऊटी के खूबसूरत हिल स्टेशन को देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं। यह राज्य उस समय के महान राजवंशों के किलों और महलों के खंडहरों को देखने के लिए एक बहुत अच्छी जगह है। इसके अलावा यहां पर सर्दियों के दौरान नाट्यंजलि और मामल्लपुरम नृत्य उत्सव आयोजित किए जाते हैं, जो अपनी ओर दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करते हैं।

शिलॉन्ग

उत्तराखंड और हिमाचल घूम लिया हो तो आप इस बार शिलांग और गंगटोक घूम सकते हैं। ये दोनों ही जगहें बेहद सुंदर हैं और टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती हैं। शिलांग हिल स्टेशन प्रकृति की गोद में बसा है। खासी पहाडिय़ों से घिरा हुआ यह हिल स्टेशन पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। शिलांग मेघालय की राजधानी है। यहां का शांत वातावरण आपको बेहद पसंद आएगा। इस हिल स्टेशन की तुलना स्कॉटलैंड से की जाती है। यहां देश और विदेश से टूरिस्ट शिलांग की सैर के लिए आते हैं। शिलांग के पहाड़, हरियाली, नदी, झरने और वादियां टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। टूरिस्ट यहां शिलांग पीक, लेडी हैदरी पार्क, कैलांग रॉक, वार्डस झील और मीठा झरना देख सकते हैं।

कश्मीर

जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और यह सच में अपने नाम के अनुरूप खूबसूरत है। सर्दियों में यह जगह और भी खास हो जाती है, जब चारों तरफ बर्फ की चादर बिछ जाती है और पहाड़, झीलें, घाटियां मन मोह लेने वाले दृश्य बन जाते हैं। देश ही नहीं, विदेशों से भी लाखों पर्यटक यहां घूमने आते हैं। कश्मीर की राजधानी श्रीनगर झेलम नदी के किनारे बसा है। यहां बोटिंग, ट्रैकिंग, बर्ड वॉचिंग जैसी कई एक्टिविटी का आनंद लिया जा सकता है। कश्मीरी संस्कृति और खाना भी यहां का बड़ा आकर्षण है। गुलमर्ग एक सुंदर हिल स्टेशन है, जो बारामूला जिले में स्थित है। यह जगह स्कीइंग और गंडोला राइड के लिए मशहूर है। बर्फ से ढकी पहाडिय़ां, हरियाली और शांत वातावरण इसे खास बनाते हैं।

Related Articles

Back to top button