शाहजहांपुर में रेल हादसा, बाइक सवार इतने लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है। थाना रोजा क्षेत्र में रोजा रेलवे स्टेशन के पास हुए हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है। थाना रोजा क्षेत्र में
रोजा रेलवे स्टेशन के पास हुए हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक ही बाइक पर सवार दो पुरुष, एक महिला और दो
बच्चे पैदल आवागमन के लिए बने रेलवे रास्ते से पटरियां पार कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से लोगों से रेलवे ट्रैक पार करते समय सावधानी बरतने की अपील की गई है।

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और सिविल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. पुलिस प्रशासन द्वारा घटनास्थल की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान लापरवाही की बात सामने आ रही है. मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि रोजा क्षेत्र में मालगाड़ी की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button