बिहार: रात के अंधेरे में खाली होने लगा पटना का 10 सर्कुलर रोड, यहीं 20 सालों तक रहा लालू परिवार

बिहार की राजधानी पटना में राबड़ी आवास से सामान की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि इसकी शुरुआत रात के अंधेरे में हुई. यही वजह है कि ज्यादा लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं लग पाई. गुरुवार देर रात कई गाड़ियां राबड़ी आवास पर पहुंची थीं. इन्हीं गाड़ियों की मदद से सामान को शिफ्ट करने का काम शुरू किया गया है. नई सरकार के गठन के बाद ही राबड़ी देवी को एक महीने पहले आवास खाली करने का नोटिस दिया गया था. इसके साथ- साथ ही उनके लिए नया आवास भी आवंटित किया गया था.
राबड़ी आवास साल 2006 से लालू परिवार का पता था, इस बदलाव के साथ अब वो भी बदल जाएगा. सीएम नीतीश ने राबड़ी आवास को खाली करने का आदेश जारी किया था. भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को नोटिस भेजा था. राबड़ी देवी को पटना के हार्डिंग रोड पर केंद्रीय पूल आवास संख्या-39 आवंटित किया गया है.
राबड़ी देवी का आवास भले ही खाली हो रहा हो, लेकिन इस समय पटना में न तो लालू यादव हैं और न ही तेजस्वी यादव मौजूद हैं. दोनों फिलहाल बिहार से बाहर हैं. आवास खाली किए जाने को लेकर अब तक पार्टी की तरफ से कुछ भी ऑफिशियल नहीं कहा गया है.
परिवार ने जताया था इस आदेश का विरोध
लालू परिवार की कलह किसी से छिपी नहीं है. बेटी रोहिणी और बेटे तेजप्रताप की चर्चा न सिर्फ चुनाव में रही बल्कि चुनाव के बाद भी ये दोनों नेता अभी भी चर्चा में बने हुए हैं. कई बार तो तेजप्रताप ने तेजस्वी का खुलकर विरोध किया था. इसके बाद भी जैसे ही सरकार की तरफ से राबड़ी आवास खाली करने का आदेश दिया गया तो पूरा परिवार एक साथ नजर आया था. तेजप्रताप यादव हों या फिर राबड़ी देवी हर किसी ने सरकार के इस आदेश का विरोध किया था.
तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा था ‘छोटे भाई ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और बड़े भाई के बंगले को खाली करने का आदेश दे दिया. लालू जी और उनका परिवार अब 10 सर्कुलर रोड के बंगले में नहीं रहेगा.
जल्द पूरी होगी शिफ्टिंग
सरकार के आदेश को लेकर तमाम विरोध और बयानबाजी के आवास खाली करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही उनके नए आवास में शिफ्टिंग पूरी हो सकती है. राबड़ी आवास के बाद अब आरजेडी अपनी राजनीति का नया केंद्र अपने नए आवास को बना सकती है.



