Dharmendra के जाने के बाद Sunny Deol का बड़ा एलान, Esha Deol ने भी उठाया ये सख्त कदम !
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे धर्मेंद्र के जाने के बाद से ही इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। यूं तो, उन्हें गए हुए अब एक महीने से ज्यादा का वक़्त बीत गया है..

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे धर्मेंद्र के जाने के बाद से ही इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। यूं तो, उन्हें गए हुए अब एक महीने से ज्यादा का वक़्त बीत गया है..
लेकिन, परिवार और उनके चाहने वाले अभी तक उनके निधन के दर्द को भुला नहीं पा रहे हैं। दिवंगत धरम जी के दोनों परिवार ही फ़िलहाल शोक में हैं। जहां सनी देओल और बॉबी देओल ने पिता के लिए पहले एक प्रेयर मीट रखी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। तो वहीं, दिवंगत एक्टर की दूसरी बीवी हेमा मालिनी ने भी शोक सभाओं का अलग-अलग दिन आयोजन किया..हर मौके पर उन्हें शोक में डूबा हुआ देखा गया।
इसी बीच, अब खबर मिली है कि, हिंदी सिनेमा के ‘ही मैन’ के बड़े बेटे और एक्टर सनी देओल ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसने सबको चौंका कर रख दिया है। वहीं, उनकी सौतेली बहन ईशा देओल ने भी एक ऐसी अनाउंसमेंट की है..जो सबके बीच चर्चा बटोर रही है।
अब, जैसा कि सभी जानते हैं कि, धर्मेंद्र की जिस समय तबीयत खराब चल रही थी उस समय वो अपनी फिल्म इक्कीस की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन उस वक़्त वो भी ये नहीं जानते थे कि ये मूवी उनकी आखिरी फिल्म बन जाएगी। जहां पहले ये फिल्म 25 दिसंबर यानि कि क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदल दी और अब ये 1 जनवरी 2026 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।
अब, फिल्म के बड़े पर्दे पर आने से पहले सनी देओल ने अपने पिता की आखिरी फिल्म को अनोखे तरीके से याद और सम्मानित करने का सोचा है। बताया जा रहा है कि, वो एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट करने जा रहे हैं…जो कि मुंबई में अगले हफ्ते होगी।
इस बारे में, फिल्म ‘इक्कीस’ के प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने भी बात की है। उन्होंने बताया है कि, ”धर्मेंद्र जी के परिवार- प्रकाश कौर, हेमा मालिनी और उनके सभी बच्चों ने यह फिल्म नहीं देखी है। ऐसे में इस स्क्रीनिंग के जरिए सब साथ में होंगे और फिल्म देखेंगे।”
उन्होंने कहा, “जब वो अपने पिता को आखिरी बार पर्दे पर देखेंगे, तो यकीनन उनकी आंखों में आंसू होंगे। जिस तरह से सनी और बॉबी अपने पिता को प्यार करते हैं, वह मिसाल है। मुझे उम्मीद है कि आने वाली पीढ़ी भी अपने माता-पिता को वैसा ही सम्मान और प्यार दे।”
तो, यह पहली बार होगा जब पिता धर्मेंद्र के जाने के बाद एक बार फिर सनी और बॉबी दोनों साथ में मीडिया से रूबरू होंगे और अपने पिता की यादें उनके फैंस के साथ शेयर करेंगे। यह पल पूरी इंडस्ट्री के लिए बेहद भावुक होने वाला है। स्क्रीनिंग के साथ ही ये एक ऐसा मौका होगा, जहां दर्शक धर्मेंद्र को उनके अंतिम योगदान के लिए याद कर सकेंगे और उनके सम्मान में किए गए इस इवेंट का हिस्सा बन सकेंगे। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
हालांकि, ऐसा वाकई में होता है तो, सनी और बॉबी देओल का मीडिया से मिलना एक खास पल जरूर होगा। क्योंकि, ऐसी चर्चा बीते दिनों हुई थी कि, एक्टर अपने पिता की मौत की खबरों को लेकर मीडिया से नाराज चल रहे हैं। तभी उन्होंने धर्मेंद्र जी के अंतिम संस्कार से लेकर उनकी प्रेयर मीट और अस्थि विसर्जन में से मीडिया को दूर ही रखा था।
वहीं, दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर अब फिर से वही सवाल दोबारा से खड़ा हो रहा है कि, क्या सनी देओल ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों को बुलाएंगे या फिर नहीं..? क्योंकि, सनी देओल ने दिवंगत पिता धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में और फिर अस्थि विसर्जन से हेमा मालिनी और उनके पूरे परिवार को दूर रखा था। इसी के चलते अब ये सवाल उठ रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि, क्या इस बार हेमा देओल परिवार के इस आयोजन में शामिल होंगी या पहले की तरह परिवार से दूरी ही बनाये रखेंगी?
खैर, अब इन सवालों का जवाब तो ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के आयोजन होने के बाद ही पता चल पायेगा। लेकिन, फैन्स यही उम्मीद कर रहे हैं कि, इस बार तो कम से कम धर्मेंद्र के दोनों परिवार एक साथ दिखें।
जहां सनी-बॉबी ने पिता को सम्मान देने का ये प्लान तैयार किया है। तो वहीं, धरम जी की दूसरी शादी से हुई बेटी ईशा देओल भी इस गम से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं। हाल ही में, उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। तब वो पैपराजी के आगे हाथ जोड़ते हुए नजर आई थीं।
तो, पिता के दुनिया से जाने के बाद, ईशा ने अब क्रिसमस का त्योहार भी मनाया है..हालांकि, इस साल उन्होंने ये फेस्टिवल ख़ुशी के साथ नहीं, बल्कि मायूस चेहरा लेकर मनाया है। दरअसल, ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया था, जो कि एक एड शूट का है। वीडियो में ईशा रेड-ग्रीन कलर के क्रिसमस ड्रेस में सोफे पर बैठकर कुकीज खाती नजर आईं।
इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘हम सभी जानते हैं कि इस मौसम में कुछ खास खाने की इच्छा होती है… और सच कहूं तो, यही तो खुशी का हिस्सा है। और मुझे लगता है कि जो चीजें अच्छी लगती हैं, उन्हें चुनना ही सबसे अच्छा है। क्रिसमस के बाद की उदासी से दूर रहकर जश्न मनाएं। मेरी क्रिसमस.
एक्ट्रेस ने अपने पिता धर्मेंद्र के निधन के तुरंत बाद ये पोस्ट किया, इसलिए उन्होंने कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है। वहीं, इससे पहले, ईशा ने बताया था कि उन्हें अपने काम को पूरा करने के लिए यह पोस्ट करना पड़ा और उन्होंने अपील की थी कि लोग उन्हें इसके लिए जज न करें।
जाते-जाते बात फिल्म ‘इक्कीस’ की करें तो, ये एक वॉर बायोपिक है, जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। अरुण खेत्रपाल भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता थे, जिन्होंने 1971 के भारत–पाक युद्ध में असाधारण वीरता दिखाई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता बने हैं।
फिल्म इक्कीस का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और इसे दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। बता दें कि, इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने कविता भी लिखी और उसे अपनी आवाज भी दी थी। यह कविता अपने गांव के प्रति एक व्यक्ति की भावनाओं और यादों को दिखाती है। ये फिल्म खास इसलिए भी है, क्योंकि यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, जो बड़े पर्दे पर उन्हें आखिरी बार देखने का मौका देगी।



