मेक्सिको में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे; 13 लोगों की मौत और 90+ घायल

मेक्सिको रेल हादसे में 13 लोगों की मौत और 98 लोगों के घायल होने की खबर है। राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखे पोस्ट में बताया कि नौसेना ने 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकारी राहत और बचाव कार्य एजेंसियों को मौके पर भेजा गया है। गवर्नर सोलोमन जारा को भी पीड़ित यात्रियों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि इस रेल सेवा की शुरुआत साल 2023 में हुई थी और सरकार इसे रणनीतिक अहमियत के नजरिए से और विकसित कर रही है।
रेल हादसे के बाद विचलित कर रहीं तस्वीरें
सोशल मीडिया के साथ-साथ स्थानीय मीडिया में भी हादसे की विचलित करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। एक्सहैंडल @pastormatias02 पर जारी वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है। एक अन्य यूजर- @raulbrindis ने भी निजांडा शहर के पास हादसे का शिकार हुई ट्रेन की तस्वीरें साझा की हैं।
गवर्नर का बयान- 60 से अधिक घायल यात्री अस्पताल में भर्ती
राष्ट्रपति शिनबाम के निर्देश पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। ओक्साका के गवर्नर सोलोमन जारा ने बताया कि रेल हादसे का शिकार हुए 60 से अधिक यात्रियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
गंभीर रूप से घायलों को रेफर किया गया
गवर्नर सोलोमन ने एक्स हैंडल पर जारी बयान में लिखा, 11 लोगों का इलाज स्यूदाद इक्स्टेपेक के जनरल हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। 22 घायलों को जुचिटान के जनरल हॉस्पिटल भेजा गया है, जबकि 29 घायल यात्रियों को माटियास रोमेरो के IMSS ज़ोन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को तेहुआंतेपेक के जनरल हॉस्पिटल में भेजा गया। पांच अन्य घायलों को सलीना क्रूज जनरल हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
हादसे के तत्काल बाद क्या जानकारी मिली?
दुर्घटना के तत्काल बाद गवर्नर ने बयान जारी किया। निजांडा के पास हुई रेल दुर्घटना पर गहरा दुख जताते हुए उन्होंने बताया कि हादसे के समय ट्रेन में 250 लोग सवार थे। 139 यात्री सुरक्षित हैं। जान गंवाने वाले 13 मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए गवर्नर ने कहा, सरकार हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।
राष्ट्रपति ने कहा- सरकार के शीर्ष अधिकारी पीड़ितों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे
इसके अलावा राष्ट्रपति शिनबाम ने कहा, नौसेना सचिवालय से मिली सूचना के मुताबिक अंतरमहासागरीय रेल दुर्घटना में 13 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा, ‘नौसेना सचिव और गृह मंत्रालय के उप सचिव को घटनास्थल पर जाकर मृतकों के परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मिलने का निर्देश दिया गया है।
2023 में शुरु हुई थी यह रेल सेवा
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जो रेल हादसे का शिकार हुई है, इसका संचालन प्रशांत महासागर और मेक्सिको की खाड़ी के बीच किया जाता है। साल 2023 में तत्कालीन राष्ट्रपति ओब्राडोर ने इस रेल सेवा की शुरुआत की थी। सरकार के मुताबिक यह रेल सेवा दक्षिणी मेक्सिको में रेल यात्रा को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू की गई। प्रशांत महासागर और मेक्सिको की खाड़ी के बीच स्थित संकरे भूभाग पर रेलवे ट्रैक बिछाए गए। बता दें कि सरकार तेहुआंटेपेक (Tehuantepec) में बुनियादी ढांचे का विकास करने की दिशा में सरकार व्यापक प्रयास कर रही है।
क्यों खास है यह अंतरमहासागरीय रेल सेवा?
गौरतलब है कि जिस रेल मार्ग पर हादसा हुआ है, यह मेक्सिको की सरकार के लिए बेहद अहम है। अमेरिका के साथ तनातनी के बीच इस उत्तरी अमेरिकी देश की सरकार पानी से घिरे भूभाग को अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए एक रणनीतिक गलियारे में बदलने का प्रयास कर रही है। विकास परियोजनाओं से जुड़ी खबरों के मुताबिक इस इलाके में आने वाले समय में और बंदरगाह और रेल लाइनें होंगी जो अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ने में मददगार साबित होगी। फिलहाल जिस पटरी पर हादसा हुआ है, इस पर ट्रेन का संचालन सलीना क्रूज बंदरगाह से कोएट्ज़ाकोल्कोस के बीच होता है, जिसकी लंबाई 290 किलोमीटर है।

Related Articles

Back to top button