आजम खान से जेल में मिलने पहुंची पत्नी तजीन फात्मा, तबियत को लेकर किया बड़ा खुलासा

यूपी की सियासत में एक बड़ा नाम सपा नेता आजम खान का है जो की इन दिनों जेल में हैं। लेकिन जेल में होने बावजूद भी वो लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: यूपी की सियासत में एक बड़ा नाम सपा नेता आजम खान का है जो की इन दिनों जेल में हैं। लेकिन जेल में होने बावजूद भी वो लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं।

वहीं बात करें उनके परिवार की तो उनकी पत्नी और बेटे उनसे मिलने अक्सर जेल जाया करते हैं जिसके बाद उनसे जुडी खबरें सामने आती हैं। वहीं इसी बीच एक बार फिर उनकी पत्नी जेल में उनसे मिलने पहुंची। उनके साथ बड़े बेटे अदीब आजम और आजम खान की बहन निखत अखलाक भी थीं। उनकी सिर्फ आजम खान से मुलाकात हुई। अब्दुल्ला से मुलाकात नहीं हुई। जेल से बाहर आकर उन्होंने मीडिया से बहुत कम बात की।

आजम खान की सेहत के बारे में पूछने पर सिर्फ इतना ही कहा कि जैसी पहले थी, वैसी ही है। क्या उन्हें जमीन पर सुलाया जा रहा है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने पूछा ही नहीं। रोज एक ही बात क्या पूछनी। उन्हें शुरू दिन से बिस्तर, पलंग तक नहीं दिया गया।

तंजीन फातिमा ने सीधे तौर पर प्रशासन पर कोई टिप्पणी करने से परहेज किया, लेकिन इशारों में जेल की परिस्थितियों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लंबे समय से कारागार में बंद किसी भी व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है, जिसे बाहर से पूरी तरह समझ पाना कठिन होता है। जेल में बंद आजम खान को लेकर उनके साथ जेल में हो रहे सुलूक पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। जब वो जेल के बाहर आए थे तब भी उन्होंने जेल में उनपर हो रहे जुल्म हो लेकर खुलकर बात की थी।

सपा नेता आजम खान अपने बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला के साथ 17 नवंबर से रामपुर जेल में बंद हैं। दो पैन कार्ड मामले में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल ने दोनों को सात साल के कारावास की सजा सुनाई थी। जेल में आजम खान की पहले ही दिन जेल कर्मियों से कंबल को लेकर नोकझोंक हो गई थी। वीडियो कान्फ्रेंस से न्यायालय में पेशी के दौरान भी आजम खान ने न्यायालय से जेल में मिल रही सुविधाओं पर सवाल उठाए थे।

कहा था कि ठंड से बचाव के लिए कंबल नहीं दिए जा रहे हैं। उनकी जरूरत की दवाएं भी नहीं दी जा रही हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी जेल में आजम खान को सुविधाएं न मिलने का आरोप लगाया था। सजा के बाद आजम खान ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर जेल में क्लास वन की सुविधा भी उपलब्ध कराने की मांग की थी।

आजम खान की कानूनी टीम लगातार आगे की रणनीति पर काम कर रही है और परिवार के सदस्य उनसे नियमित रूप से मुलाकात कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के नेताओं और समर्थकों का कहना है कि आजम खान की उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। हालांकि, प्रशासन का दावा है कि जेल में नियमों के अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। तंजीन फातिमा की इस मुलाकात और उनके बयान के बाद आजम खान के स्वास्थ्य और उनकी कानूनी स्थिति को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा फिर से तेज हो गई है।

Related Articles

Back to top button