भारत ने जीत के साथ किया साल का अंत

- महिला टीम ने श्रीलंका का 5-0 से किया क्लीन स्वीप
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
तिरुवनंतपुरम। भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पांचवां टी20 मुकाबला 15 रन से अपने नाम किया। भारत ने इसके साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज 5-0 से अपने नाम की और श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया। भारत ने पहले बल्लेेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 160 रन ही बना सकी। श्रीलंका के लिए हसिनी परेरा और इमिशा दुलानी ने अर्धशतक लगाए, लेकिन टीम जीत हासिल नहीं कर सकी। यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने घर में 5-0 से जीत दर्ज की है।
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी और अमनजोत कौर को एक-एक सफलता मिली। वहीं भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। और भारत ने पावरप्ले समाप्त होने के बाद तीसरा विकेट गंवाया। उसके बाददीप्ति शर्मा के रू प में भारत को पांचवां झटका लगा। भारतीय पारी लडख़ड़ाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम को संभाला। हरमनप्रीत ने 35 गेंदों पर अर्धशतक लगाया जो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 15वां पचासा है। हरमनप्रीत का साथ इस दौरान अमनजोत कौर ने निभाया। अमनजोत 18 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुईं। अमनजोत और हरमनप्रीत के बीच 37 गेंदों पर 61 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद अरुंधति 11 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 27 रन और स्नेह राणा छह गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर नाबाद लौटीं।
दीप्ति ने रचा इतिहास सर्वाधिक विकेट लेने वाली बनीं गेंदबाज
तिरुवनंतपुरम। भारतीय महिला टीम की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के दौरान इतिहास रच दिया है। दीप्ति शर्मा महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। दीप्ति ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट को पीछे छोड़ दिया है। दीप्ति के टी20 में अब 133 मैचों में 152 विकेट हो गए हैं। दीप्ति ने पांचवें टी20 मैच में सिर्फ एक ही विकेट लिया, लेकिन ये एक विकेट उन्हें उपलब्धि हासिल कराने के लिए काफी था। दीप्ति ने निलाक्षिका सिल्वा को आउट किया जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका 152वां शिकार बनीं।



