‘धुरंधर’ के विलेन जैसा खौफ! 20 साल से फरार ‘रहमान डकैत’ गिरफ्तार, 14 राज्यों में फैला था क्राइम नेटवर्क

सूरत पुलिस ने 20 साल से फरार कुख्यात अपराधी ‘रहमान डकैत’ को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है... फिल्मों के विलेन जैसा खौफ फैलाने...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः देशभर की पुलिस को दो दशकों से चकमा दे रहा कुख्यात अपराधी आबिद अली उर्फ राजू उर्फ रहमान डकैत आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.. सूरत क्राइम ब्रांच ने एक गुप्त ऑपरेशन में उसे सूरत के लालगेट इलाके से गिरफ्तार कर लिया.. यह गिरफ्तारी बिना किसी गोलीबारी के हुई.. जो पुलिस के लिए बड़ी राहत की बात है.. रहमान डकैत पिछले 20 सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था.. और 14 राज्यों में फैले अपने इंटर-स्टेट क्राइम नेटवर्क का सरगना था.. पुलिस के अनुसार, वह अलग-अलग भेष बदलकर वारदातें अंजाम देता था.. जैसे कभी नकली सीबीआई अधिकारी बनकर.. तो कभी साधु या बावड़ी के रूप में लोगों को ठगता और लूटता था..

आपको बता दें कि इस गिरफ्तारी की खबर ने पूरे देश में हलचल मचा दी है.. कई पुराने अनसुलझे मामलों की गुत्थियां अब सुलझने की उम्मीद जगी है.. रहमान डकैत का असली नाम आबिद अली असमत अली ईरानी है.. और वह भोपाल के करोंद इलाके में अमन कॉलोनी के पास शिया मस्जिद के नजदीक रहता था.. वह ईरानी डेरा नामक कुख्यात गैंग का मुख्य मास्टरमाइंड था.. जो भोपाल से संचालित होता था.. इस गैंग ने लूट, ठगी, आगजनी और अन्य गंभीर अपराधों को अंजाम दिया है.. कई मामलों में उस पर एमसीओसीए (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) जैसे सख्त कानून लगाए गए हैं.. जो संगठित अपराध के लिए इस्तेमाल होता है..

रहमान डकैत की कहानी अपराध की दुनिया में एक मिसाल है.. वह न सिर्फ एक चोर या लुटेरा था.. बल्कि एक ‘गैंग लॉर्ड’ था, जो कई सब-गैंग्स को नियंत्रित करता था.. पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक, उसका नेटवर्क मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल.. और अन्य राज्यों में फैला हुआ था.. वह अपने भाई जाकिर अली के साथ मिलकर गैंग चलाता था.. और ईरानी डेरा इलाके से लोगों को भर्ती करता था.. इनमें से कई सदस्य चोरी, डकैती और लूटपाट के लिए विभिन्न राज्यों में भेजे जाते थे.. रहमान डकैत की खासियत यह थी कि वह कभी एक जगह नहीं रुकता था.. वह लगातार जगह बदलता रहता था.. और भेष बदलकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकता था.. उदाहरण के लिए, वह कभी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को डराता था.. तो कभी धार्मिक व्यक्ति बनकर विश्वास जीतता था.. इस वजह से वह लंबे समय तक पकड़ से बाहर रहा..

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रहमान डकैत अपराध से कमाए पैसे से लग्जरी जीवन जीता था.. उसके पास महंगी कारें, स्पोर्ट्स बाइक्स.. और यहां तक कि अरबी घोड़े भी थे.. वह आलीशान जीवनशैली अपनाता था.. जो उसे संदेह से दूर रखती थी.. भोपाल में वह अमन नगर इलाके में रहता था.. और स्थानीय स्तर पर ‘रहमान डकैत’ के नाम से जाना जाता था.. पिछले 13-14 सालों से वह यहीं छिपा हुआ था.. लेकिन उसका नेटवर्क पूरे देश में फैला था.. पुलिस का मानना है कि उसकी कमाई इतनी ज्यादा थी कि वह आसानी से छिपकर रह सकता था.. लेकिन अपराध की दुनिया में ज्यादा समय तक छिपना मुश्किल होता है.. और आखिरकार वह पकड़ में आ ही गया..

जानकारी के अनुसार, रहमान डकैत सूरत में अपना नया शिकार तलाशने आया था.. वह यहां कोई बड़ी वारदात करने की योजना बना रहा था.. इसी दौरान सूरत क्राइम ब्रांच को उसके बारे में पुख्ता सूचना मिली.. डीसीपी भावेश रोजिया के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया.. और उसे लालगेट इलाके से गिरफ्तार कर लिया.. इस ऑपरेशन में इंस्पेक्टर जेनर गोस्वामी.. और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई.. गिरफ्तारी इतनी चुपचाप हुई कि कोई गोली नहीं चली और कोई हंगामा नहीं हुआ.. डीसीपी भावेश रोजिया ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद कई पुराने मामलों की परतें खुलने लगी हैं.. रहमान डकैत से पूछताछ में पता चला कि उसके गैंग में छह से ज्यादा सब-गैंग्स हैं.. और वह 12 से ज्यादा राज्यों में वांछित था..

रहमान डकैत का इतिहास देखें तो वह अपराध की दुनिया में 2000 के दशक से सक्रिय था.. शुरुआत में छोटी-मोटी चोरियां करता था.. लेकिन धीरे-धीरे उसने बड़ा नेटवर्क बना लिया.. ‘ईरानी डेरा’ गैंग का नाम उसके इलाके से आया है.. जहां ईरानी मूल के लोग रहते हैं.. यह गैंग संगठित तरीके से काम करता था.. सदस्यों को ट्रेनिंग दी जाती थी कि कैसे भेष बदलें, कैसे लोगों को ठगें और कैसे भागे.. कई मामलों में आगजनी भी की जाती थी.. ताकि सबूत मिट जाएं.. एमसीओसीए जैसे कानून लगने से पता चलता है कि.. यह सामान्य अपराधी नहीं, बल्कि संगठित अपराध का सरगना था..

आपको बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों में उसके अपराधों की लिस्ट लंबी है.. मध्य प्रदेश में भोपाल और आसपास के इलाकों में कई लूट की वारदातें.. दिल्ली में ठगी के मामले.. महाराष्ट्र में डकैती.. राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आगजनी.. हरियाणा और पश्चिम बंगाल में चोरियां.. कुल मिलाकर 14 राज्यों में वह वांछित था.. पुलिस का कहना है कि उसके गैंग ने करोड़ों रुपये की लूट की है.. इस पैसे से वह लग्जरी चीजें खरीदता था.. उदाहरण के लिए, उसके पास कई महंगी कारें थी.. स्पोर्ट्स बाइक्स हार्ले डेविडसन और अरबी घोड़े, जो वह अपने शौक के लिए रखता था.. यह सब अपराध की कमाई से आता था..

Related Articles

Back to top button