अजित पवार पर कपिल सिब्बल का तंज, कहा- उपमुख्यमंत्री बने, लेकिन भविष्य खत्म

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा है कि बीजेपी उन राज्यों में छोटे दलों के साथ गठबंधन करती है जहां उसे पता है कि वो जीत नहीं पाएगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: महाराष्ट्र में निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. बीजेपी ने इन चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है. इस चुनाव पर पूरे देश की निगाहें टिकीं हुई थीं. इस बीच पूर्व कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका सहित महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव परिणाम सामने आए हैं जो कुछ संकेत देते हैं. महाराष्ट्र के लिए भी और राष्ट्रीय स्तर पर जो चुनाव हैं उसके लिए भी.

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा है कि बीजेपी उन राज्यों में छोटे दलों के साथ गठबंधन करती है जहां उसे पता है कि वो जीत नहीं पाएगी. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी उन्हीं दलों को हाशिए पर रख देती है. उन्होंने कहा कि अजित पवार को लेकर कहा कि वो उपमुख्यमंत्री तो बन गए लेकिन लेकिन उनका भविष्य खत्म हो गया.

रविवार (18 जनवरी) को एक इंटरव्यू के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि इस चुनाव में सभी का नुकसान हुआ सिर्फ बीजेपी को फायदा हुआ. उन्होंने कहा कि बीजेपी की एक रणनीति रही है, पहले पास उसके बाद बनवास. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जिन राज्यों में लगता है कि वो वहां कमजोर है और उसे वहां वोट नहीं मिलेंगे, वो जीत नहीं पाएगी, तो वो छोटी-छोटी पार्टियों के साथ पार्टी समझौता कर लेती है और सत्ता में आने के बाद उन्हीं पार्टियों को हाशिए पर धकेल देती है. जैसे हरियाणा में लोकदल के साथ किया.

बीजेपी पर सिब्बल का हमला
इसके आगे राज्यसभा सांसद ने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी की कांग्रेस के साथ सीधी टक्कर है जैसे उत्तर प्रदेश
में, वहां पार्टी कभी किसी से समझौता नहीं करती और अगर करती है तो इनडायरेक्टली करती है. धमकी देकर या ईडी वगैरह को पीछे लगाकर ऐसे में ये पार्टियां बीजेपी को सपोर्ट करती हैं क्योंकि उनके पास और कोई ऑप्शन नहीं है. सिब्बल ने कहा कि बिहार में बीजेपी ने जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और बड़ी पार्टी बन गई, बाद में जेडीयू
को ही हाशिए पर रख दिया.

‘तमिलनाडु में मंदिर पॉलिटिक्स कर रही बीजेपी’
कपिल सिबल ने कहा अब बीजेपी तमिलनाडु में भी यही कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वहां की राजनीति अलग है. वहां वो असफल हुए तो उन्होंने अब मंदिर की राजनीति शुरू कर दी है. वहां के पंडितों को उत्तर प्रदेश ले जाते हैं, इस तरह से ये लोग वहां मंदिर की पॉलिटिक्स के जरिए सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. बंगाल में बीजेपी के साथ कोई नहीं जाएगा तो उन्हें डायरेक्ट चुनाव लड़ना होगा. केरल में भी उनके साथ कोई नहीं वहां भी उन्हें परेशामी होगी.

‘बीजेपी सिर्फ अपना फायदा देखती है’
उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ अपना फायदा देखती है. जहां इन्हें फायदा होता है वो दूसरे दलों के साथ गठबंधन कर लेती है और बाद में उन्हीं पार्टियों को हाशिए पर डाल देती है. उन्होंने कहा कि ये संकेत विपक्ष को जाना चाहिए कि अगर वो समझौता करेगा तो आप सत्ता में तो आ जाओगे, आप उपमुख्यमंत्री तो बन जाओगे लेकिन आपका भविष्य खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अजित पवार के साथ भी ऐसा ही हुआ, आज उनका क्या भविष्य है.

‘अजित पवार ने अपना भविष्य खराब कर लिया’
उन्होने कहा कि जनता भी इस तर तरह की राजनीतिनहीं चाहती, पहले आप किसी और के साथ रहो और बाद में किसी के साथ हो जाओ. उन्होंने कहा कि अजित जो किसी एक पक्ष में नहीं टिके और सिर्फ तीन सीटों तक ही सीमित रह गए. उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ अजित को नुकसान हुआ और उन्होंने अपनी भविष्य खराब कर लिया. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे के साथ भी अब यही हो रहा है. उन्हें अपने काउंसलर होटल में रखने पड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि बीजेपी तोड़ लेती है उन्हें खरीद लेती है. उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं कि अवसरवादी राजनीति कब की जाती है. ऐसे में हमें इससे सबक लेना चाहिए.

Related Articles

Back to top button