Taarak Mehta के Popatlal की हो रही है शादी? Jaipur पहुंचे Gokuldham वासी, फैन्स हुए खुश!

टीवी का सबसे पॉपुलर शो है “तारक मेहता का उल्टा चश्मा”। आख़िर, बीते 18 सालों से ये कॉमेडी सीरियल दर्शकों का एंटरटेनमेंट जो करता आ रहा है। इस सीरियल का हर एक किरदार लोगों के दिलों में बसा हुआ है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: टीवी का सबसे पॉपुलर शो है “तारक मेहता का उल्टा चश्मा”। आख़िर, बीते 18 सालों से ये कॉमेडी सीरियल दर्शकों का एंटरटेनमेंट जो करता आ रहा है। इस सीरियल का हर एक किरदार लोगों के दिलों में बसा हुआ है..तभी तो, बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े तक इस शो को हर रोज़ देखते हैं।

जहां लंबे समय से फैन्स शो में “दयाबेन” की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। तो इसी बीच, अब शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। आखिर, असित मोदी के सीरियल में “पत्रकार पोपटलाल” का किरदार निभाने वाले एक्टर की शादी जो होने जा रही है। पोपटलाल अब फाइनली दूल्हा बनने जा रहे हैं। और, इस खबर का दावा लेटेस्ट रिपोर्ट्स में किया गया है।“तारक मेहता” में पोपटलाल का रोल एक्टर श्याम पाठक निभाते हैं।

वहीं अब, जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं, उनके मुताबिक, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की टीम पिंक सिटी जयपुर पहुंच चुकी है। हाल ही में, पूरी कास्ट ने पहली बार जयपुर में कुछ एपिसोड की शूटिंग की। शहर की संस्कृति और सेलिब्रेशन का माहौल हर किसी को पसंद आ रहा है। ये सब पोपटलाल से जुड़ा है। जयपुर के इस एपिसोड में, पोपटलाल, रूपा रतन का परिवार और टप्पू सेना शहर में पहुंचते नजर आएंगे।”

आगे बताया गया है कि, “रूपा को एक रिश्तेदार का फोन आएगा। रिश्तेदार पोपटलाल के लिए एक रिश्ते का प्रस्ताव रखेगा, लेकिन एक शर्त के साथ। होने वाली दुल्हन एक अनोखी शर्त रखेगी। वह कहेगी कि मकर संक्रांति के दौरान जो भी उसकी पतंग काटेगा, वही उससे शादी करेगा। जैसे-जैसे मजा आगे बढ़ता है, पोपटलाल बढ़ती उम्मीदों और चुनौतियों के बीच फंसा हुआ नजर आएगा।”

इस एपिसोड में हर पल एक नया सरप्राइज लेकर आने वाला है, जिससे दर्शक यह सोचने पर मजबूर हो जायेंगे कि क्या पोपटलाल आखिरकार मंडप तक पहुंच पाएगा या किस्मत ने कुछ और ही तय कर रखा है..? फ़िलहाल, सवाल ये है कि, क्या जयपुर पोपटलाल के लिए लकी साबित होगा, और क्या इस बार उनकी शादी हो पाएगी? क्योंकि पोपटलाल और गोकुलधाम परिवार दोनों ही उनकी शादी को लेकर चिंता में हैं। फिलहाल ये देखने के लिए आने वाले एपिसोडस का इंतजार करना होगा।

जयपुर में चल रही शूटिंग की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, क्योंकि टीम ने असली लोकेशन पर शूटिंग की है। टप्पू सेना से लेकर पोपटलाल तक, जयपुर के लोग अपने पसंदीदा कलाकारों को अपने शहर में शूटिंग करते देखकर बेहद खुश हो गए थे। बात, “पत्रकार पोपटलाल” उर्फ़ श्याम पाठक की करें तो, मुंबई के घाटकोपर में वो पले बढ़े हैं। मिडिल क्लास फ़ैमिली में जन्में श्याम 25 साल तक अपने परिवार के साथ घाटकोपर की एक चॉल में रहे। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान पाठक को पहली बार थिएटर के बारे में पता चला। उसी दौरान, श्याम ने ये तय कर लिया था कि वो एक्टर बनना चाहते हैं। हां उस समय वो ये नहीं समझ पाते थे कि ये सब होगा कैसे..?

वो वक्त श्याम के परिवार के लिए मुश्किलों से भरा था..क्योंकि, उनकी फ़ैमिली फाइनेंशियली रूप से जूझ रही थी। ऐसे में, अपने परिवार की मदद करने और अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए श्याम ने एक कपड़े की दुकान पर सेल्समैन की नौकरी भी की। फिर, श्याम ने CA और थिएटर के बीच में बैलेंस बनाया। नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में अपनी किस्मत आजमाने के बाद वो किसी इंस्टीट्यूट में एक्टिंग सीखना चाहते थे पर उनके पास उतने पैसे नहीं थे।

उस समय, उन्हें बैरी जॉन और उनके ग्रुप के बारे में पता चला। श्याम के पास पैसे तो नहीं थे। ऐसे में, उन्होंने बैरी को एक लेटर लिखा और बैरी ने उन्हें फ्री में अपने कोर्स की एक सीट दे दी, जिसके बाद वो उनकी क्लास अटैंड करने दिल्ली चले गए। दिल्ली से जब वो मुंबई वापस आए, तो उनका स्ट्रगल तब भी जारी रहा। उन्होंने कई नाटकों और टीवी शोज में परफॉर्म किया। फिर, उनका पहला टीवी शो ‘एक चाबी है पड़ोस में’ था। इसके बाद वो ‘सोनपरी’, ‘जासुबेन जयंतिलाला जोशी की जॉइंट फैमिली’ में नजर आए।

उनके करियर की रफ़्तार तब बढ़ी, जब साल में उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘पत्रकार पोपटलाल पांडे’ का रोल ऑफर हुआ। इसके बाद उनकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गई। इस किरदार से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। शुरुआत से ही वो शो से जुड़े हुए हैं..और अब तक सीरियल में बने हैं। इनकी सिग्नेचर लाइन ‘दुनिया हिला दूंगा’ भी खूब फेमस हुआ है। उनका किरदार ऑन-स्क्रीन प्यारा है, जिसे दर्शक पसंद करते हैं।

श्याम एक विदेशी फिल्म में भी अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुके हैं। फिल्म ‘लस्ट, कॉशन’ में पोपटलाल यानी श्याम पाठक बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के साथ दिखाई दिए थे। ‘लस्ट कॉशन’ एक चाइनीज फिल्म है, जिसमें श्याम पाठक ज्वेलरी शॉपकीपर के किरदार में नजर आए। फिल्म में पोपटलाल की फरॉर्टेदार अंग्रेजी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो, जहां शो में पत्रकार पोपटलाल कुंवारे हैं। तो, रियल लाइफ में श्याम पाठक ने 2003 में रेशमी से शादी रचाई। आज इस कपल के तीन बच्चे हैं, दो लड़के और एक लड़की। जिनके साथ वो हैप्पिली लाइफ स्पेंड कर रहे हैं। दूसरी तरफ, बात इस शो की करें तो, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” साल 2008 से टीवी पर चल रहा है। 28 जुलाई को इसका पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था। पहले एपिसोड से लेकर अब तक ये शो..हर दिन फैन्स का एंटरटेनमेंट कर रहा है। सीरियल का हर किरदार लोगों का फेवरेट है। शो में अब तक कई कलाकार आए हैं और गए हैं। लेकिन हर कोई लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। ‘पुराने’ तारक मेहता से लेकर ‘नए’ तारक मेहता और दयाबेन जैसे कई सितारों को आज भी लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button