गोपाल इटालिया पर जूता फेंकने का मामला, वायरल वीडियो से बवाल, BJP पर लगे गंभीर आरोप

गुजरात के जूनागढ़ जिले के मालिया हाटीना में आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल इटालिया पर एक शख्स द्वारा जूता फेंके जाने की...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गुजरात के जूनागढ़ जिले में 16 जनवरी को एक किसान सम्मान सभा के दौरान.. आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंकने की घटना ने पूरे राज्य में सियासी हलचल मचा दी है.. यह घटना मालिया हाटीना तालुका के गडू गांव में हुई.. जहां हजारों लोग इकट्ठा थे.. AAP ने इसे भाजपा की साजिश बताते हुए हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है.. जबकि BJP ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है.. आरोपी शब्बीर मीर का एक वीडियो वायरल हो गया है.. जिसमें वह दावा करता है कि उसे शराब पिलाकर और पैसे देकर यह काम करने के लिए उकसाया गया.. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.. लेकिन AAP ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं..

जानकारी के मुताबिक घटना 16 जनवरी 2026 की शाम को मालिया हाटीना के गडू गांव में आयोजित ‘खेडुत सम्मान सभा’ के दौरान हुई.. गोपाल इटालिया विसावदर विधानसभा सीट से AAP के विधायक हैं.. मंच पर भाषण दे रहे थे.. अचानक एक व्यक्ति ने उनकी ओर जूता फेंकने की कोशिश की.. AAP कार्यकर्ताओं और मौके पर मौजूद पुलिस ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया.. आरोपी की पहचान शब्बीर मीर के रूप में हुई.. जो पास के भांडुरी गांव का निवासी है.. जांच में पता चला कि शब्बीर के पास एक चाकू भी था.. जिससे AAP ने इसे सिर्फ जूता फेंकने की घटना नहीं.. बल्कि हत्या की साजिश बताया..

वहीं सभा में मौजूद लोगों के अनुसार, घटना से अफरा-तफरी मच गई.. AAP कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.. लेकिन बाद में AAP नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले को हल्के में लिया.. TV9 गुजराती चैनल के एक रिपोर्ट में दिखाया गया कि सभा में हजारों किसान.. और समर्थक मौजूद थे.. और इटालिया किसानों की समस्याओं पर बोल रहे थे जब यह हुआ.. भास्कर इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक.. यह घटना AAP की बढ़ती लोकप्रियता के बीच हुई.. जब हाल ही में BJP के कई नेता AAP में शामिल हुए थे..

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गोपाल इटालिया पर इस तरह का हमला हुआ है.. दिसंबर 2025 में जम्नागर में एक रैली के दौरान भी उन पर जूता फेंका गया था.. जिसके आरोपी एक कांग्रेस कार्यकर्ता थे.. लेकिन उस समय इटालिया ने आरोपी को माफ कर दिया था.. इस बार मामला ज्यादा गंभीर लग रहा है.. क्योंकि चाकू मिलने से सुरक्षा संबंधी सवाल उठे हैं.. वहीं घटना के बाद गोपाल इटालिया ने मीडिया से बातचीत में इसे साजिश बताया.. और उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की हर सभा में होने वाले घटिया.. और योजनाबद्ध कृत्यों का हिस्सा है..

BJP विसावदर उपचुनाव में हमारी जीत से बौखला गई है.. वे जानबूझकर हमारी सभाओं में व्यवधान पैदा कर रहे हैं.. इटालिया ने आगे कहा कि आरोपी शराब के नशे में था.. और उसके पास चाकू था.. जो उनकी जान को खतरा दर्शाता है.. उन्होंने BJP पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में 30 साल से BJP की सरकार है.. जनता के प्रतिनिधि पर हमला करवाना निम्न स्तर की राजनीति है.. सत्ता पक्ष पर जूता फेंकने की हिम्मत नहीं.. विपक्ष पर हमला कायरता है.. इस पूरे मामले के पीछे BJP नेताओं का इशारा है..

आपको बता दें कि TV9 गुजराती के एक वीडियो में इटालिया को यह कहते दिखाया गया है कि.. वे पहली बार ऐसे हमलों की सच्चाई जनता के सामने रख रहे हैं.. और उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की.. और कहा कि अगर सच्चाई सामने नहीं आई तो AAP आंदोलन करेगी.. इटालिया ने यह भी दावा किया कि BJP की सरकार में विपक्षी नेताओं की सुरक्षा खतरे में है.. और यह लोकतंत्र के लिए खतरा है..

जानकारी के मुताबिक घटना को और सनसनीखेज बनाने वाला शब्बीर का एक वीडियो है.. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.. वीडियो में शब्बीर दावा करता है कि उसे तीन लोगों.. रामजीभाई के बेटे मीत, भरत भाई और एक अन्य व्यक्ति ने शराब पिलाकर मालिया हाटीना लाया.. और पैसे का लालच देकर गोपाल इटालिया पर जूता फेंकने को कहा.. वह कहता है कि मुझे मंत्री के इशारे पर यह काम करने को कहा गया.. जूता फेंकते ही पुलिस ने मुझे पकड़ लिया.. वीडियो में शब्बीर रोते हुए और डरते हुए नजर आता है.. और वह कहता है कि उसे धोखा दिया गया..

जी 24 कलक चैनल के वीडियो में इस कन्फेशन को दिखाया गया है.. जहां शब्बीर नाम लेते हुए कहता है कि ये लोग BJP से जुड़े हैं.. AAP ने इस वीडियो को सबूत बताते हुए कहा कि यह साफ साजिश है.. हालांकि, BJP ने वीडियो को फर्जी या दबाव में बनवाया हुआ बताया.. पुलिस ने वीडियो को जांच का हिस्सा बनाया है.. और शब्बीर से पूछताछ कर रही है..

AAP के OBC विंग के राज्य अध्यक्ष पीयूष परमार ने घटना को हत्या की साजिश बताया.. उन्होंने कहा कि शब्बीर का इरादा जूता फेंकना नहीं, चाकू से हमला करना था.. उसके फोन पर उसके बॉस कॉल कर रहे थे.. यह BJP की सीनियर लीडरशिप की साजिश है.. ब्लंट टाइम्स की रिपोर्ट में परमार के बयान का जिक्र है.. जहां उन्होंने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई.. और कहा कि पुलिस डायरी में घटना का उल्लेख तक नहीं है.. AAP ने गुजरात के गृह मंत्री से सवाल किया कि क्या यह कानून-व्यवस्था की स्थिति है..

AAP ने यह भी कहा कि हाल ही में अमरापुर में BJP के सीनियर नेता बच्चूभाई सिसोदिया.. और हजारों कार्यकर्ता AAP में शामिल हुए थे.. जिससे BJP बौखलाई हुई है.. पार्टी ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया.. और कहा कि BJP गुजरात में AAP की बढ़ती ताकत से डर गई है.. BJP ने AAP के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया.. BJP विधायक संजय कोर्डिया ने इटालिया पर पलटवार करते हुए कहा कि यह AAP का ड्रामा है.. वे खुद ऐसी घटनाएं करवाकर सुर्खियां बटोरते हैं.. BJP को बदनाम करने की साजिश है.. TV9 गुजराती के एक रिपोर्ट में कोर्डिया को यह कहते दिखाया गया है कि.. इटालिया विधानसभा में BJP पर हमले करते हैं.. लेकिन अब खुद पीड़ित बन रहे हैं..

BJP ने कहा कि गुजरात में कानून-व्यवस्था मजबूत है.. और पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी.. पार्टी ने AAP पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया.. कुछ BJP समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कहा कि इटालिया का अतीत देखें.. जहां वे खुद 2017 में तत्कालीन गृह मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा पर जूता फेंक चुके हैं.. पुलिस ने आरोपी शब्बीर को हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दी.. मालिया हाटीना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.. पुलिस ने शब्बीर के फोन रिकॉर्ड्स, वायरल वीडियो.. और चाकू की जांच कर रही है.. एसपी ने कहा कि निष्पक्ष जांच होगी.. और सभी आरोपों की तह तक जाएंगे.. हालांकि, AAP ने आरोप लगाया कि पुलिस BJP के दबाव में है.. क्योंकि स्टेशन डायरी में शुरुआत में कोई एंट्री नहीं थी..

 

Related Articles

Back to top button