Akshay Kumar की कार का हुआ एक्सीडेंट, SUV और ऑटो की टक्कर। हादसे में लगी चोट?

बॉलीवुड के खिलाड़ी उर्फ एक्टर अक्षय कुमार को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। आखिर, एक्टर का एक्सीडेंट जो हो गया है। उनकी SUV कार की टक्कर होने की जानकारी मिली है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के खिलाड़ी उर्फ एक्टर अक्षय कुमार को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। आखिर, एक्टर का एक्सीडेंट जो हो गया है। उनकी SUV कार की टक्कर होने की जानकारी मिली है। इस खबर के आने के बाद से ही फैन्स टेंशन में आ गए हैं और हर कोई अक्षय की सेहत की अपडेट लेना चाह रहा है।

तो सामने आई जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार सोमवार शाम को लौट ही रहे थे कि उनकी एक कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया। वो एयरपोर्ट से अपने जुहू वाले घर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार मर्सिडीज ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे वह ऑटो रिक्शा अक्षय कुमार के सिक्योरिटी की वैन से टकरा गई। इस टक्कर के कारण सिक्योरिटी की वैन एक्टर की एसयूवी से जा टकराई, जिसके बाद जुहू के सिल्वर बीच कैफे के पास ये सिलसिलेवार दुर्घटना हो गई।

हालांकि, भीषण टक्कर के बावजूद, किसी की जान नहीं गई। सिक्योरिटी वैन के नीचे दबने से वाहन चालक और यात्री कुछ देर के लिए फंस गए थे, लेकिन उन्हें कुछ ही पल में बचा लिया गया। इलाके के लोगों ने अक्षय कुमार को अपने गार्ड्स के साथ तुरंत अपनी एसयूवी से बाहर निकलकर पीड़ितों की मदद करते देखा। तो, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ियां रुकते ही अफरा-तफरी मच गई और ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दी। वहीं, हादसे में घायल ऑटो ड्राइवर को अस्पचाल पहुंचाया गया है। हालांकि ऑटो में मौजूद यात्री को कोई चोट नहीं आई। यह हादसा रात करीब 9:05 बजे मुंबई के जुहू इलाके में सिल्वर कैफे के पास हुआ।

इस एक्सीडेंट का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल भी हो रहा है। वीडियो में गाड़ी पलटी हुई दिखाई दे रही है, जिसके बाद आसपास मौजूद लोग अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद के लिए दौड़ पड़े। दुर्घटना के तुरंत बाद मुंबई पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को संभाला और जल्द ही स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। पुलिस ने टक्कर करने वाली मर्सिडीज के चालक को भी पकड़ लिया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

वहीं, अक्षय कुमार ने अभी तक इस दुर्घटना पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। हालांकि, वीडियो देखने के बाद लोग बेचैन हो गए हैं और खासकर अक्षय के फैंस को उनकी बहुत चिंता हो रही है।

अक्षय कुमार अपनी बीवी ट्विंकल खन्ना के साथ फॉरेन ट्रिप के बाद एयरपोर्ट से लौट रहे थे। ये दोनों अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाने के लिए बाहर गए हुए थे।

एनिवर्सरी के मौके पर, ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह और अक्षय एक साथ पैराग्लाइडिंग करते दिख रहे थे। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था- “हमारी शादी की सबसे अच्छी बात? हम हमेशा एक-दूसरे को उड़ने के लिए एनकरेज करते हैं। कभी-कभी सचमुच, जैसे आज! प्यार, सपोर्ट और पहाड़ों से कूदने के 25 साल पूरे होने पर।”

वहीं, अक्षय ने भी एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बीवी के अजीबोगरीब वीडियो को शेयर किया। क्लिप में देखने को मिला कि ट्विंकल बीच पर टेढ़े-मेढ़े तरीके से चल रही थीं।

तो, इसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा था- *जब 2001 में इसी दिन हमारी शादी हुई थी, तब उनकी मां ने कहा था, ‘बेटा, अजीबोगरीब स्थितियों में भी हंसने के लिए तैयार रहना, क्योंकि वो बिल्कुल ऐसा ही करेगी।’ 25 साल हो गए और मुझे पता है कि मेरी सास कभी झूठ नहीं बोलती। उनकी बेटी तो सीधा चलना भी नहीं चाहती, वह तो ज़िंदगी में नाचते-नाचते जीना पसंद करती है।

अक्षय और ट्विंकल की गिनती बॉलीवुड के पावर कपल्स में की जाती है। जहां अक्षय अपने मसखरे अंदाज के लिए मशहूर हैं, तो वहीं ट्विंकल बेहद बेबाक हैं और जो मन में होता है, वह बिना सोचे मुंह पर ही बोल देती हैं। दोनों ने 2001 में शादी की थी।

इनकी लव स्टोरी की बात करें, तो ये कहानी टोटल फिल्मी है। आख़िर इनका रिश्ता एक ‘टाइमपास’ से जो शुरू हुआ था। जिस वक्त ट्विंकल की जिंदगी में अक्षय की एंट्री हुई, तो वह एक रिश्ते से बाहर निकली थीं। वह किसी और रिश्ते में बंधना नहीं चाहती थीं। हालांकि, उस मुश्किल दौर में वह अक्षय के साथ वक्त बिताने लगीं और फिर यह प्यार में बदल गया। बताया जाता है कि जब डिंपल कपाड़िया ने अक्षय के सामने ट्विंकल से शादी का प्रपोजल रखा, तो साथ में लिव-इन में रहने की भी शर्त रखी थी। अक्षय और ट्विंकल मान गए। वो एक साल लिव-इन में रहे और फिर साल 2001 में शादी कर ली।

इनके दो बच्चे- बेटा आरव और बेटी नितारा हैं। अक्षय और ट्विंकल के दोनों ही बच्चे बड़े हो चुके हैं। उनके बेटे आरव भाटिया अभी 23 साल के हैं और कैमरा से दूर ही रहते हैं। आरव कुमार भाटिया अभी पढ़ाई कर रहे हैं। वह लंदन में रहते हैं। श‍िखर धवन के टॉक शो में एक बार अक्षय कुमार ने बताया था कि जब आरव 15 साल के थे, तभी उन्‍होंने कह दिया था कि वह पढ़ाई पर फोकस करना चाहते हैं और आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं।

आरव लंदन यूनिवर्सिटी से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी शुरुआती श‍िक्षा मुंबई के ‘इकोल मोंडिएल वर्ल्‍ड स्‍कूल’ से हुई है। इसके बाद वह सिंगापुर के ‘द यूनाइटेड वर्ल्‍ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्‍ट एशिया’ पढ़ाई करने गए थे।

तो, पिता की तरह आरव को भी मार्शल आर्ट्स में खूब दिलचस्‍पी है। वह 4 साल की उम्र से इसकी ट्रेनिंग ले रहे हैं। आरव ने ओकिनावा, कुडो और गोजु रयु कराटे में ब्‍लैक बेल्‍ट हासिल किया है। इसके अलावा नेशनल जूडो चैंपियनश‍िप में उन्‍होंने गोल्‍ड मेडल भी जीता है।

दूसरी ओर, अक्षय की बेटी नितारा अभी 13 साल की हैं और मुंबई के स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं।
आख़िर में बात अक्षय के वर्कफ्रंट की करें तो, बीते साल जॉली एलएलबी 3’ में नजर आने के बाद अब उनके पास कई बड़ी फिल्में हैं। जो 2026 और 2027 में एक-एक करके पर्दे पर आएंगी।

अक्षय कुमार की अगली बड़ी फिल्म ‘हैवान’ इन दिनों चर्चा में है। हालांकि मेकर्स ने अभी इसकी ऑफिशियल रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म 2026 में ही रिलीज़ होगी। इसमें अक्षय कुमार के साथ सैफ अली खान भी नज़र आएंगे। दोनों एक्टर्स लगभग 17 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।

अक्षय की ‘भूत बंगला’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म को लेकर मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी है और यह 2 अप्रैल 2026 को रिलीज़ होगी।

इनके अलावा, अक्षय कुमार की आने वाली बिग बजट फ़िल्म्स में ‘वेलकम टू द जंगल’ भी है। मेकर्स ने इसे 2026 में रिलीज़ करने का फैसला किया है। अक्षय कुमार के साथ इसमें सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडिस, लारा दत्ता और दिशा पाटनी जैसे दमदार एक्टर शामिल हैं।

अक्षय कुमार अपनी आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट के साथ भी वापसी करने जा रहे हैं। यह फिल्म उन फैन्स के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं है, जो सालों से राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी को फिर से पर्दे पर देखने का इंतज़ार कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button