महान राष्ट्र मौन से नहीं बनते: राहुल गांधी
नेता प्रतिक्षा की अपील- जनता अपनी चुप्पी तोड़े

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोच्चि। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जनता से चुप्पी न साधने का आग्रह किया। कांग्रेस सांसद ने कहा कि नि:संकोच संस्कृति में लालच का विचार गहराई से समाया हुआ है। राहुल गांधी ने कलामस्सेरी में एम लीलावती को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रियदर्शनी साहित्य पुरस्कार प्रदान किया। कोच्चि में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरे देश में हम ऐसे लोगों को देखते हैं जो किसी बात पर विश्वास तो करते हैं लेकिन उसे कहने का साहस नहीं रखते। लेकिन महान राष्ट्र मौन में नहीं बनते।
महान राष्ट्र और महान लोग तब बनते हैं जब वे अपने विचार और राय व्यक्त करते हैं और उनके लिए संघर्ष करते हैं। गांधी ने कहा कि मुझे जो चाहिए वह मिल रहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। मैं लोगों को अपमानित होते हुए, लोगों की हत्या होते हुए, लोगों को मरते हुए देख सकता हूं। जब तक मैं ठीक हूं, सब ठीक है। यही लालच की संस्कृति है।

73वें और 74वें संवैधानिक संशोधनों का विचार कांग्रेस पार्टी की देन
राहुल ने कहा कि मैं स्थानीय निकाय चुनावों में भाग लेने वाले सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूँ जिन्होंने कांग्रेस पार्टी और यूडीएफ के लिए शानदार परिणाम दिए। ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत, जिला परिषद, नगरपालिका और नगर निगमों सहित सभी स्तरों पर हमारा प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। मैं विशेष रूप से प्रसन्न हूँ क्योंकि पंचायतें, जो सरकार का तीसरा स्तर हैं, हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव हैं। यदि हम संविधान की रक्षा करना चाहते हैं, तो हमें पंचायतों और नगर पालिकाओं की रक्षा करनी होगी। हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि 73वें और 74वें संवैधानिक संशोधनों का विचार कांग्रेस पार्टी का ही था। संविधान का मूल सिद्धांत एक व्यक्ति, एक वोट है। और इसका मतलब यह है कि देश के संचालन में प्रत्येक भारतीय नागरिक की आवाज होनी चाहिए।
भाजपा और आरएसएस सत्ता के केंद्रीकरण के पक्षधर
उन्होंने कहा कि अगर आप भाजपा और आरएसएस तथा हम, कांग्रेस पार्टी, के बीच के अंतर को गहराई से देखें, तो पाएंगे कि वे सत्ता के केंद्रीकरण के पक्षधर हैं, जबकि हम सत्ता के विकेंद्रीकरण के पक्षधर हैं। वे भारत की जनता से अंधाधुंध आज्ञापालन चाहते हैं; वे भारत की जनता की आवाज़ सुनना ही नहीं चाहते। एक पोस्ट में कांग्रेस ने कहा, केरल के कोचीन हवाई अड्डे पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
रायबरेली में दहाड़े कांग्रेस सांसद- सरकार ने धर्म का आडंबर ओढ़ा है, जिसे बेनकाब करना जरूरी
रायबरेली में सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को भुएमऊ गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें लड़ते रहना है और डरना नहीं है। उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार धर्म का आडंबर ओढ़े हुए है, जिसे बेनकाब करना आवश्यक है। बैठक में आगामी पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों के चयन और पार्टी की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया गया। राहुल गांधी ने पार्टी की युवा शक्ति को आगे बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। इस संकेत से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस आगामी पंचायत चुनावों में युवा चेहरों पर भरोसा जता सकती है। पार्टी का मानना है कि युवा जोश और नए विचारों से संगठन को मजबूती मिलेगी और जमीनी स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया जा सकेगा।
भाजपा के 12वें अध्यक्ष बने नितिन नबीन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन मंगलवार को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाल लिया। 14 दिसंबर 2025 को नितिन नवीन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। सोमवार को चुनाव प्रक्रिया की औपचारिकता पूरी होने के बाद भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नवीन के नाम पर आधिकारिक रूप से मुहर लग गई।
नितिन नवीन ने अपने संबोधन में कहा कि हमने कार्यकर्ता के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशसेवा के काम करते हुए देखा। उन्होंने कहा कि भाजपा में राजनीति पदभार नहीं, उत्तरदायित्व है। भाजपा अगर आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो प्रेरणादायी नेतृत्व, विचारधारा और कार्यकर्ता हैं।
शंकराचार्य मामलेमें सियासी बवाल जारी
प्रयागराज मंडल की कमिश्नर पर बरसे सपा प्रमुख अखिलेश मंडलायुक्त ने अविमुक्तेश्वरानंद से शंकराचार्य होने का प्रमाण मांगा
सपा चीफ बोले- माघ मेले में भाजपा घोटाले कर रही है
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में माघ मेले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के अपमान मामले में सियासी बवाल जारी है। प्रयागराज मंडल की मंडलायुक्त ने अविमुक्तेश्वरानंद से शंकराचार्य होने का प्रमाण देने की बात करके माहौल को और गर्म कर दिया है। उधर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने प्रयागराज मंडल की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की प्रेस वार्ता का एक वीडियो साझा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
सपा चीफ ने आरोप लगाया है कि माघ मेले में भारतीय जनता पार्टी कमीशन के रूप में घोटाले कर रही है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा कि भाजपा के महाभ्रष्ट राज में मेले के नाम पर पचासों हज़ार की महा-रकम कमीशन के रूप में गटक जाने का नया खेल शुरू हुआ है. इसीलिए उन साधु-संतों को भी सम्मान नहीं मिल पा रहा है, जो मेले की शोभा होते हैं. जिनका दर्शन मात्र ही आशीर्वाद होता है, उनके साथ बेहद आपत्तिजनक-अपमानजनक हिंसक दुव्र्यवहार शासन-प्रशासन इसलिए कर रहा है क्योंकि ‘मेला महाभ्रष्टाचार’ की कमीशनख़ोरी के इस गोरखधंधे में भाजपाई गुट की मिलीभगत है।
मेलाक्षेत्र के संजय का ‘धृतराष्ट्र’ कौन
सपा चीफ ने कहा कि इसीलिए जो भी मेले की दुव्र्यवस्था और बदइंतज़ामी के बारे में बोलेगा वो भाजपाई और उनके संगी-साथियों के साथ-साथ ‘संगीधिकारियों’ के निशाने पर होगा और सरेआम शिकार होगा। मेलाक्षेत्र के संजय का ‘धृतराष्ट्र’ कौन है, जिसको आँखों देखा हाल सुनाया-दिखाया जा रहा था। भाजपा को कमिश्नर की जगह ‘कमीशनर’ की नयी पोस्ट बना देनी चाहिए, कुछ तो है जिसमें हिस्सेदारी है।
भाजपा की अलोकतांत्रिक सरकार है : सनातन पांडेय
इस मामले पर सपा के सांसदों ने भी सरकार पर निशाना साधा। बलिया सांसद सनातन पांडेय ने कहा कि यह अलोकतांत्रिक सरकार है। अविमुक्तेश्वरानंद पर शंकराचार्य होने का नोटिस जारी करने पर समाजवादी पार्टी के बलिया के सांसद सनातन पांडे ने कहा कि इस मामले में बोलेंगे तो बात बहुत आगे बढ़ जाएगी।
इस सरकार में शंकराचार्य भी उत्पीडि़त : रामभुआल
सांसद, सुल्तानपुर रामभुआल निषाद ने कहा कि इस सरकार में शंकराचार्य भी उत्पीडि़त है उनके साथ बर्बरता की जा रही है। बनारस मणिकर्णिका घाट मामले पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मंदिरों को अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करती है जिनकी जरूरत नहीं है उन्हें तोड़ दिया जाता।
नगर निगम कर्मचारी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष का निधन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कर्मचारियों के हित एवं मान सम्मान के लिए एक बुलंद आवाज हमेशा के लिए शांत हो गई। नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ के संस्थापक जिन्होंने वर्ष 2004 में संघ की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आज सम्मानित अरविंद कुमार रूप इस दुनिया से अपनी आखिरी जीवन यात्रा पूर्ण कर ईश्वर की शरण में चले गये।उनका निर्भीक एवं दोस्ताना चरित्र एवं संघ के प्रति आस्था तथा परिवार को एकजुटता में पिरोने की अदा उनके परिवार, दोस्तों एवं कर्मचारियो में हमेशा यादगार बना रहेगी। ईश्वर रूप जी की आत्मा को शांति एवं परिवार को इस असीम दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। नगर निगम कर्मचारी संघ अध्यक्ष आनंद वर्मा ने जानकारी दी ।
व्यवसाय और होटल बंद कर सकते हैं लेकिन अखबार नहीं: सुप्रीम कोर्ट
पंजाब केसरी मामले की अदालत ने की सुनवाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। पंजाब केसरी अखबार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उसके एक प्रिंटिंग प्रेस और प्रबंधन से जुड़े एक होटल को बंद कर दिया। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल राहत देते हुए कहा कि प्रिंटिंग प्रेस को बंद नहीं किया जाएगा।
मुख्य न्यायाधीश सूर्य कांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने स्पष्ट कहा कि आप व्यवसाय और होटल बंद कर सकते हैं, लेकिन अखबार नहीं. अदालत ने यह भी कहा कि प्रदूषण का हवाला देकर अखबार बंद नहीं किए जा सकते। पीठ ने मामले के गुण-दोष पर कोई टिप्पणी किए बिना यथास्थिति बनाए रखने और प्रिंटिंग प्रेस को बिना किसी बाधा के चालू रखने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि अखबार की प्रिंटिंग प्रेस को बंद करने पर लगी अंतरिम रोक पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश आने के एक हफ्ते बाद तक लागू रहेगी, ताकि पीडि़त पक्ष चाहे तो हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दे सके।
राज्य सरकार की दलील
पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि संबंधित होटल में प्रदूषण की समस्या पाई गई। प्रिंटिंग प्रेस में शराब की दो बोतलें मिलीं। हाई कोर्ट ने मामले की विस्तृत सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया है, इस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि उसे होटल से कोई लेना-देना नहीं, पर प्रिंटिंग प्रेस को बंद नहीं किया जाना चाहिए।
सबरीमाला सोना चोरी मामले में तीन राज्यों में 21 ठिकानो पर ईडी की छापेमारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सबरीमाला मंदिर में सोने की चोरी और उससे जुड़े धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को एक साथ तीन राज्यों में छापेमारी कर हडक़ंप मचा दिया। जांच एजेंसी ने केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के लगभग 21 स्थानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत यह तलाशी अभियान चलाया है।
ऐसा माना जा रहा है कि संघीय जांच एजेंसी बेंगलुरु में मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी और त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के पूर्व अध्यक्ष ए पद्मकुमार से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रही है। ईडी ने हाल ही में केरल पुलिस की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए पीएमएलए के तहत एक मामला दर्ज किया था। राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मामले की जांच केरल उच्च न्यायालय की देखरेख में राज्य के विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा पहले से ही की जा रही है। यह जांच कई अनियमितताओं से संबंधित है, जिनमें आधिकारिक कदाचार, प्रशासनिक चूक और भगवान अयप्पा मंदिर की विभिन्न कलाकृतियों से सोना चोरी करने की आपराधिक साजिश शामिल है। शुरुआत में इस मामले की जांच केरल पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर शुरू हुई थी। वर्तमान में, केरल उच्च न्यायालय की देखरेख में राज्य के विशेष जांच दल द्वारा इसकी जांच की जा रही है। हालांकि, वित्तीय हेराफेरी और मनी लॉन्ड्रिंग के पुख्ता संकेत मिलने के बाद अब ईडी ने पीएमएलए के तहत मामला दर्ज कर अपनी स्वतंत्र जांच शुरू कर दी है।
राजनीतिक गलियारों में हलचल
सबरीमाला मंदिर से जुड़ी आस्था और परंपराओं के कारण यह मामला राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील माना जा रहा है। टीडीबी के पूर्व अध्यक्ष पर हो रही कार्रवाई ने केरल की राजनीति में भी सरगर्मी बढ़ा दी है। श्वष्ठ की इस कार्रवाई का उद्देश्य उन वित्तीय लेन-देन का पता लगाना है, जो मंदिर से चोरी किए गए सोने के जरिए किए गए हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की नाराजगी केबाद वरिष्ठ आईपीएस पर गिरी गाज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा और कड़ा कदम उठाते हुए डीजीपी रैंक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई है, जिसमें कथित तौर पर अधिकारी को अपने सरकारी कार्यालय के भीतर विभिन्न महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था।
यह फैसला डीजीपी रैंक के अधिकारी के सरकारी ऑफिस में कथित व्यवहार को लेकर बढ़ते विवाद और लोगों के गुस्से के बीच आया। यह विवाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ऑफिस तक पहुंच गया, जिन्होंने सोमवार को संबंधित विभाग से जानकारी ली। एक दिन बाद, राज्य प्रशासन ने सीनियर पुलिस अधिकारी को सस्पेंड करने का फैसला किया। इस घटना ने राज्य के राजनीतिक गलियारों और पुलिस महकमे में तूफान खड़ा कर दिया है।



