सत्य का ट्रांसफर नहीं होता- CJM विभांशु सुधीर के तबादले पर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सत्य स्थानांतरित नहीं होता, उसका स्थान अचल है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: संभल के CJM विभांशु सुधीर के ट्रांसफर को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि सत्य स्थानांतरित नहीं होता, उसका स्थान अचल है.

संभल हिंसा मामले में जिस जज ने एफआईआर वाला फैसला सुनाया था, उसका तबादला कर दिया गया. सीजेएम विभांशु सुधीर का ट्रांसफर सुल्तानपुर किया गया है. खास बात ये है कि विभांशु सीजेएम से हटाकर सिविल जज (सीनियर डिविजन) पद दिया गया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनका ट्रांसफर किया गया या डिमोशन? इस पूरे माममले में अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सत्य स्थानांतरित नहीं होता, उसका स्थान अचल है.न्यायपालिका की स्वतंत्रता का हनन सीधे-सीधे लोकतंत्र का हनन है. स्वतंत्र न्यायपालिका ही संविधान की अभिभावकीय सुरक्षा कर सकती है. सीजेएम विभांशु सुधीर ने ASP और संभल के पूर्व CO अनुज चौधरी समेत 20 पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश दिया था.

FIR आदेश के बाद आया ट्रांसफर वाला फरमान

इसके बाद ही तबादला वाला आदेश आया. सीजेएम विभांशु ने शाही मस्जिद बवाल मामले में सख्ती दिखाते हुए अनुज चौधरी समेत अन्य पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. इसके बाद यह मामला सियासी रूप से और गरमा गया.

सीजेएम कोर्ट ने 9 जनवरी को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. हालांकि, बाद में संभल के एसपी ने एफआईआर से इनकार कर दिया. संभल के एसपी ने कहा कि पुलिस अदालत के आदेश को चुनौती देगी. अपील दायर की जाएगी. एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी. मामले में न्यायिक जांच पहले ही हो चुकी है. संभल के नए सीजेएम सिविल जज आदित्य सिंह बनाए गए.

क्यों सुर्खियों में आए CJM विभांशु सुधीर?

हिंसा से जुड़े एक केस की सुनवाई कर रहे थे

ASP अनुज चौधरी पर FIR के आदेश दिए थे

गोली लगने से हुई थी आलम नाम के युवक की मौत

मामले में अनुज सहित 20 पुलिसकर्मी आरोपी

सभी पुलिसकर्मियों पर FIR के दिए थे आदेश

Related Articles

Back to top button