SHO पर भड़के बीजेपी महानगर अध्यक्ष, दे डाली धमकी!

भाजपा राज में सूबे में भाजपाई इस कदर बेख़ौफ़ होकर रौब झाड़ रहे हैं जिसकी कोई सीमा नहीं है। सिस्टम को अपने अधीन रखने वाले इन भाजपाइयों को किसी भी चीज का खौफ नहीं है न ही कानून का और न ही प्रसाशन का।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: भाजपा राज में सूबे में भाजपाई इस कदर बेख़ौफ़ होकर रौब झाड़ रहे हैं जिसकी कोई सीमा नहीं है। सिस्टम को अपने अधीन रखने वाले इन भाजपाइयों को किसी भी चीज का खौफ नहीं है न ही कानून का और न ही प्रसाशन का।

सत्ताधारी दल के गुमान पर कुछ छोटभइया इतना कूद रहे हैं कि मानों उन्हें धरती पर ही ईशवर की प्राप्ति हो गई है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक बीजेपी नेता सारे नियमों को ताक पर रखकर बेख़ौफ़ होकर एक SHO को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नेता जी इस करतूत पर न सिर्फ सवाल खड़े हो रहे हैं बल्कि सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर इन नेताओं को सह कौन दे रहा है। की ये सरेआम पुलिसवालों को धमका रहे हैं और सरकार ऐसे लोगों को सह दे रहे हैं तभी तो सत्ता के नशे में चूर ये नेता कानून को अपने जूते की नोक पर रखे हुए हैं।

ये वीडियो बीते 21 जनवरी का है मेरठ के सर्किट हाउस का। यहां यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का दौरा होने वाला था। उनके स्वागत के लिए बीजेपी के बहुत सारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंच गए थे। कुछ बीजेपी पदाधिकारी सर्किट हाउस के अंदर हॉल में जाकर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें बाहर निकाल दिया, क्योंकि शायद वहां बैठने की अनुमति नहीं थी या कोई सुरक्षा नियम था। इस बात की सूचना मिलते ही मेरठ बीजेपी महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी बहुत गुस्से में सर्किट हाउस पहुंचे। वहां मौजूद एसएचओ से उन्होंने बहस शुरू कर दी। विवेक रस्तोगी ने गुस्से में एसएचओ को कहा – “दिमाग ठीक कर दूंगा… तुम्हें बता रहा हूं बिल्कुल ठीक हो जाओ। कार्यकर्ताओं की बेइज्जती बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी।” उन्होंने बार-बार ये बात दोहराई और कहा कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बेइज्जत किया है।

यह पूरा वाकया वीडियो में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद इस वीडियो को लेकर बवाल मच गया और लोग इसे देखकर हैरान हुए। कुछ लोगों ने कहा कि नेता को इस तरह पुलिस अधिकारी से बात नहीं करनी चाहिए, जबकि कुछ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का साथ दिया। शोर-शराबा सुनकर सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी वहां पहुंचे और स्थिति को संभाला। बाद में विवाद शांत हो गया और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का दौरा सामान्य रूप से हुआ। दोस्तों इस वीडियो से एक बात तो साफ है कि बीजेपी नेता अपने दल के बड़े नेताओं के दम पर इतना कूदते हैं कि किसी को भी हड़का दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button