बसंत पंचमी: जानिए घर में खुशहाली लाने के लिए ये चीजें
बंसत पंचमी सिर्फ एक पर्व भर नहीं, बल्कि साल का अबूझ मुहूर्त भी है. यही कारण है कि इस दिन कुछ विशेष चीजों को अपने घर लाना बहुत शुभ माना गया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बंसत पंचमी सिर्फ एक पर्व भर नहीं, बल्कि साल का अबूझ मुहूर्त भी है. यही कारण है कि इस दिन कुछ विशेष चीजों को अपने घर लाना बहुत शुभ माना गया है. ऐसे में आइए जानते हैं उन पांच चीजों
के बारे में जो बसंत पंचमी के दिन अवश्य घर पर लानी चाहिए.
हर साल माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन बसंत पंचमी मनाई जाती है. ये पावन पर्व और दिन ज्ञान, बुद्धि,
वाणी और विद्या की देवी सरस्वती को समर्पित किया गया है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, माघ माह की शुक्ल
पक्ष की पंचमी तिथि के दिन ही माता सरस्वती प्रकट हुईं थीं. बंसत पंचमी सिर्फ एक पर्व भर नहीं, बल्कि साल का
अबूझ मुहूर्त भी है. यही कारण है कि इस दिन कुछ विशेष चीजों को अपने घर लाना बहुत शुभ माना गया है. ऐसे में आइए जानते हैं उन पांच चीजों के बारे में जो बसंत पंचमी के दिन अवश्य घर पर लानी चाहिए.
कब है बंसत पंचमी?
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2026 में माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत आज शाम को 06 बजकर 15 मिनट पर हो रही है. वहीं इस पंचमी तिथि का समापन रात को 08 बजकर 30 मिनट पर हो रहा है. चूंकि 23 जनवरी को यानी कल सूर्योदय के समय पंचमी तिथि विद्यमान रहेगी, इसलिए बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का पर्व कल मनाया जाएगा.
बसंत पंंचमी पर घर लाए ये चीजें
पीली कौड़ियां
बसंत पंचमी के दिन पांच पीली कौड़यां घर लानी चाहिए. फिर उनको माता लक्ष्मी के चरणों में रखकर धन धान्य और संपन्नता की प्रार्थना करनी चाहिए. फिर इन कौड़ियों को तिजोरी में बांधकर रख देना चाहिए. ऐसा करने से घर में धन का प्रवाह बना रहता है.
विवाह से जुड़ी चीजें
बंसत में इस दिन विवाह से संबंधित चीजों की खरीदारी करनी चाहिए. अगर घर में सगाई या विवाह होने वाला हो तो उससे जुड़ी खरीदारी बंसत पंचमी के दिन करनी चाहिए. ऐसा करने से विवाह या दांपत्य जीवन में कभी समस्या नहीं आती है.
पीले फूल
बंसत पंचमी के दिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है. ये रंग बसंत ऋतु और मां सरस्वती दोनों को प्रिय माना जाता है. इस दिन पीले फूल या फूलों की माला माता को चढ़ानी चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवाह बढ़ता है. पढ़ाई-लिखाई करने वालों की एक्रागता बढ़ती है.
मोरपंखी
वास्तु शास्त्र में मोरपंखी के पौधे को बहुत शुभ माना गया है. बंसत पंचमी के दिन इसको अवश्य घर में लाना चाहिए. इसे जोड़े में ही घर लाना चाहिए. ये पौधा ड्रॉइंग रूम या मेन गेट के पास रखा जा सकता है. मान्यता है कि इसको घर लाने से बच्चों की एकाग्रता बढ़ती है.
मां सरस्वती की मूर्ति
बंसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की मूर्ति घर पर लानी चाहिए. वास्तु के अनुसार, माता की मूर्ति को ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक उर्जा बनी रहती है.



