IMF ने सराहा भारत की डिजिटल और तकनीकी प्रगति, IT-कौशल और सुधारों को भी किया रेखांकित
IMFने कहा कि खासतौर पर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और आईटी-स्किल्ड वर्कफोर्स के मामले में भारत ने उल्लेखनीय काम किया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: देश और दुनिया में भारत अपनी अलग पहचान बना रहा है.आर्थिक और तकनीकी प्रगति को लेकर अब तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत की जमकर तारीफ की है. पिछले कुछ सालों में हुए सुधारों का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की है. IMFने कहा कि खासतौर पर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और आईटी-स्किल्ड वर्कफोर्स के मामले में भारत ने उल्लेखनीय काम किया है.
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत की आर्थिक और तकनीकी प्रगति की जमकर तारीफ की है. खासकर डिजिटल
पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और AI क्षमताओं में भारत के उल्लेखनीय कार्य को सराहा गया है. IMF का मानना है कि भारतAI के माध्यम से वैश्विक आर्थिक वृद्धि में 0.8% तक का योगदान दे सकता है.
आईएमएफ चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में भारत की संभावनाएं बेहद मजबूत और प्रभावशाली हैं. संस्था ने स्पष्ट किया कि हाल में हुई एक छोटी-सी गलतफहमी दरअसल मॉडरेटर की अटकल थी, जबकि IMF का रुख साफ है कि भारत AI के विकास में प्रमुख वैश्विक ताकतों में से एक है.
AI से वैश्विक आर्थिक वृद्धि संभव
IMF के अनुसार AI के जरिए उत्पादकता बढ़ाने और आर्थिक विकास को गति देने की क्षमता असाधारण है. आकलन के मुताबिक, AI के कारण वैश्विक आर्थिक वृद्धि में 0.8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी संभव है. भारत पहले से ही एक गतिशील अर्थव्यवस्था है और AI के साथ इसकी रफ्तार और तेज होगी.IMF ने यह भी कहा कि भारत जिस तरह AI को अपनाने और प्रतिस्पर्धी बनाए रखने की रणनीति पर काम कर रहा है, वह प्रभावशाली है.
भारत ने जो सुधार किए वह तारीफ के काबिल- IMF चीफ
भारत की आर्थिक और तकनीकी प्रगति को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने खुलकर तारीफ की है. IMF ने कहा है कि बीते कुछ वर्षों में भारत ने बड़े और शानदार सुधार किए हैं. खासतौर पर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और आईटी-स्किल्ड वर्कफोर्स के मामले में भारत ने उल्लेखनीय काम किया है. जो तारीफ के काबिल है. जिस तरह से भारत AI को अपना रहा है, उससे प्रभावित हूं, ताकि दूसरों के साथ कॉम्पिटिटिव बना रहे जो अलग-अलग रास्ते चुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा संभव है कि वे अगले महीने भारत में होने वाले AI समिट में हिस्सा लेंगी.



