जहरीली है नवनीत राणा : वारिस पठान

  • कहा- हमारी पार्टी को सांप्रदायिक पार्टी कहने वालों के मुंह पर करारा तमाचा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने भाजपा नेता नवनीत राणा के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा कि हरा रंग करने के लिए पाकिस्तान जाना पड़ेगा इस देश में तो भगवा ही चलेगा। वारिस पठान ने कहा कि नवनीत राणा सिर्फ नफरत फैलाना जानती हैं। मुंबई में जारी किये गये बयान में उन्होंने कहा है कि नवनीत राणा के पास कोई काम नहीं है।
हमेशा पाकिस्तान की बात करती हैं मुझे लगता है कि इन्हें पाकिस्तान से बहुत प्यार है और जब तक पाकिस्तान का नाम नहीं ले लेती खाना हजम नहीं होता है। हम भारत में रहेंगे और कोई निकाल नहीं सकता है। जिसे जाना था वह चले गए। हमें गर्व है कि हम भारतीय मुसलमान हैं। हरा रंग तो हमारे तिरंगे में भी है। एआईएमआईएम कॉर्पोरेटर विजय उबाले के मामले में वारिस पठान ने कहा कि यह उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है जो कहते थे कि हमारी पार्टी एक सांप्रदायिक पार्टी है। जनता ने हमारे जिन पार्षदों को जिताया है उनमें हमारे विजय उबाले हिंदू हैं। हमारी पार्टी मुसलमानों की बात के साथ साथ सभी वर्गों की बात करती है। एआईएमआईएम कॉर्पोरेटर सहर शेख को पुलिस द्वारा नोटिस जारी करने पर वारिस पठान ने कहा कि वह किस कानूनी प्रावधान के तहत यह एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं मैं यह समझना चाहता हूं। क्या उन्होंने कोई भडक़ाऊ भाषण दिया कोई उकसाने वाला बयान दिया या कुछ गलत कहा? उन्होंने तो सिर्फ इतना कहा कि हमारी पार्टी का झंडा हरे रंग का है।

हमारी पार्टी के झंडे का रंग हरा है

वारिस पठान के मुताबिक अगर हमारी पार्टी का झंडा पीला या सफेद होता तो उसे उसी हिसाब से दिखाया जाता लेकिन क्योंकि यह हरा है इसलिए यह पूरे मुंब्रा के लिए हरा ही रहेगा। वारिस पठान ने कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता है जो कहते हैं कि भगवा कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी अध्यक्ष ने साफ कहा है कि जो भी भाजपा अजित पवार या शिंदे ग्रुप के साथ जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। हम भाजपा के साथ नहीं जा सकते। एआई से बनी तस्वीरों को मैंने देखा है और ऐसे कामों में शामिल किसी भी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई होगी। हम उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे।

Related Articles

Back to top button