Rani Mukerji के लिए बेटी ने लिखा इमोशनल लेटर, आज तक किसी ने Adira को नहीं देखा। पति भी रहते हैं गायब
बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'नेशनल अवार्ड विनर' रानी मुखर्जी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। आखिर, जहां अगले ही हफ्ते उनकी फिल्म 'मर्दानी 3' थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। तो, हाल ही में, वो फिल्म मेकर और अपने अच्छे दोस्त करण जौहर के साथ एक बातचीत का भी हिस्सा बनीं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस और ‘नेशनल अवार्ड विनर’ रानी मुखर्जी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। आखिर, जहां अगले ही हफ्ते उनकी फिल्म ‘मर्दानी 3’ थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। तो, हाल ही में, वो फिल्म मेकर और अपने अच्छे दोस्त करण जौहर के साथ एक बातचीत का भी हिस्सा बनीं।
जिसमें उनके इंडस्ट्री के 30 साल पूरे होने के सेलिब्रेशन के साथ-साथ काफी सारी बातें भी हुईं। इसी दौरान, करण ने रानी को वो लेटर पढ़कर सुनाया..जो उनकी बेटी अदिरा चोपड़ा ने उनके लिए लिखा था। अपनी बेटी के लिखे गए लेटर को सुन एक्ट्रेस सबके सामने इमोशनल होती भी नजर आई थीं।
आखिर, इस चिट्ठी में आदिरा ने अपनी मां की जमकर तारीफ जो की और उनके साथ बिताए पलों को बेहद मासूम अंदाज में लिखा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। करण जौहर ने ये भी कहा कि, रानी की बेटी बेहद खूबसूरत दिखती हैं।
वहीं, जब इस तरह से आदिरा का जिक्र छिड़ा तो, लोगों के बीच उन्हें लेकर और भी बातें भी होने लगीं। आखिर, रानी और उनके प्रोड्यूसर पति आदित्य चोपड़ा ने अपनी इकलौती बेटी आदिरा को दुनिया से जो नहीं मिलवाया है। जी हां, 10 साल की हो चुकीं अदिरा का चेहरा आज तक लोगों ने नहीं देखा है। वो कैसी दिखती हैं..? कितनी लंबी है? मम्मी-पापा में से किस पर गई हैं..? इसकी कोई भी जानकारी पब्लिक्ली मौजूद नहीं है। हैरानी की बात तो ये है कि, इतनी बड़ी स्टारकिड होने के बावजूद आदिरा की आज तक एक भी तस्वीर इंटरनेट पर मौजूद नहीं है। ना ही उन्हें कभी पब्लिक्ली स्पॉट किया जाता है। बावजूद इसके कि, वो मुंबई के सबसे नामी स्कूल में बाकी स्टारकिड्स के साथ पढ़ती हैं।
वैसे, आदिरा के बारे में बताएं तो, उनका जन्म 9 दिसंबर 2015 में हुआ था। शादी के डेढ़ साल बाद रानी और आदित्य बेटी के पेरेंट्स बने थे। जन्म से लेकर आदिरा के अब तक के बड़े होने तक उनकी कोई झलक जनता ने नहीं देखी है। हाल ही में हुई मीडिया से बातचीत में रानी ने बेटी को लाइमलाइट से दूर रखने की वजह का खुलासा किया था। उनका कहना है कि, ”वो चाहती हैं कि आदिरा मीडिया की चकाचौंध और सोशल मीडिया से दूर रहे। क्योंकि वो और आदित्य उसे एक ‘नॉर्मल’ बचपन देना चाहते हैं। उनका मानना है कि एक स्टार किड होने की वजह से उसे कोई स्पेशल अटेंशन नहीं मिलनी चाहिए, बल्कि वो अपनी मेहनत से अपनी पहचान बनाए ना कि मशहूर माता-पिता की वजह से।”
अपनी बातचीत में रानी ने ये भी सबके सामने कहा कि, ”आदिरा की हरकतें उन्हें अक्सर उनके दिवंगत ससुर यश चोपड़ा की याद दिलाती हैं। उन्हें लगता है कि यश अंकल ने ही आदिरा के रूप में दोबारा जन्म ले लिया है। आदिरा उनका पुनर्जन्म है। वो बहुत ही अच्छी स्टोरीटेलर है और बहुत अच्छा लिखती है। उसकी क्रिएटिविटी पूरी तरह से अपने दादा और पिता पर गई है।” बात रानी की करें तो, एक्ट्रेस का जन्म 21 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ। वो मशहूर फिल्ममेकर राम मुखर्जी की बेटी और एक्ट्रेस तनुजा की भतीजी हैं। फिल्मी बैकग्राउंड से उनका नाता जन्म लेते ही जुड़ गया था। लेकिन, इसके बावजूद भी उनके पिता राम मुखर्जी नहीं चाहते थे कि रानी फिल्मों में जाएं।
वहीं, रानी मुखर्जी ने अपने पिता राम मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ (1996) से एक्टिंग डेब्यू किया था। उस समय वो सिर्फ 14 साल की थीं। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से बॉलीवुड में कदम रखे। करियर की शुरुआत में कद-काठी, रंग और आवाज को लेकर उनका खूब मजाक उड़ाया गया। बावजूद इसके रानी ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई।
बॉलीवुड में उन्हें असली पहचान साल 1998 की फिल्म “कुछ कुछ होता है” से मिली। फिल्म में ‘टीना’ का किरदार छोटा था, लेकिन इमोशन इतना गहरा कि लोग आज भी याद रखते हैं। इसके बाद रानी रातों-रात स्टार बन गईं। 2000 के बाद रानी मुखर्जी ने एक से बढ़कर एक दमदार फिल्में कीं। जिनमें, ‘साथिया’, ‘हम तुम’, ‘वीर-ज़ारा’, ‘ब्लैक’, ‘बंटी और बबली’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘मर्दानी सीरीज़’ शामिल हैं। उनकी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी vs नॉर्वे’ ने तो उन्हें नेशनल अवार्ड तक दिलाया। ‘नेशनल अवॉर्ड’ मिलने पर रानी मुखर्जी भावुक भी हो गई थीं। इस अवॉर्ड को उन्होंने अपने पिता राम मुखर्जी को समर्पित किया था।
करियर के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्ख़ियों में रही है। एक्टर आमिर खान, गोविंदा से लेकर अभिषेक बच्चन तक से उनका नाम जुड़ा। लेकिन इन रिश्तों पर रानी ने कभी खुलकर बात नहीं की। फिर, साल 2014 में रानी मुखर्जी ने अचानक सबको चौंकाते हुए यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली। इनकी शादी इटली में हुई जो कि एक बेहद प्राइवेट सेरेमनी थी। यहां ना तो कोई मीडिया मौजूद थी, ना ही कोई शोर-शराबा। सिर्फ परिवार के केवल 12 लोग ही शामिल हुए थे। आदित्य चोपड़ा वैसे भी कैमरे से दूर रहते हैं,और रानी ने भी शादी के बाद लाइमलाइट से थोड़ा ब्रेक लिया था। शादी के एक साल बाद, दिसंबर 2015 में रानी मुखर्जी ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। जिसका नाम उन्होंने आदिरा रखा। तो, वो अपनी बेटी को मीडिया से दूर रखती हैं, ताकि उसका बचपन नार्मल रहे।
वहीं, रानी मुखर्जी ने काम के साथ-साथ पैसा भी खूब कमाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 250–300 करोड़ की मालकिन हैं। फिल्म्स और एड्स से वो पैसे कमाती हैं। साथ ही, उनकी ‘यशराज फिल्म्स’ में हिस्सेदारी भी है। दूसरी तरफ, आदित्य चोपड़ा भी खूब रईस हैं। उनके दिवंगत पिता यश चोपड़ा ने 70 के दशक में ‘यशराज फिल्म्स’ की स्थापना की थी। वहीं, आदित्य चोपड़ा ने पिता की इस कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और आज इसे देश का सबसे बड़ा बैनर बना दिया है। आदित्य चोपड़ा ने बॉलीवुड के तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। वो, सबसे अमीर फिल्म प्रोड्यूसर्स में से एक बन चुके हैं। यहां तक कि चोपड़ा परिवार की कुल संपत्ति ने बच्चन और कपूर को पीछे छोड़ा हुआ है।



