Dhanush और Mrunal Thakur की हो गई शादी? वायरल पिक्चर ने इंडस्ट्री में मचाया बवाल! जानिये सच।

साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं कि ये दोनों रिश्ते में हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं कि ये दोनों रिश्ते में हैं। वहीं, कुछ दिन पहले तो ये रिपोर्ट्स भी आई थीं कि ये दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं..वो भी इस साल वैलेंटाइंस डे के मौके पर।

जहां अभी तक ये सिर्फ अटकलें थीं..तो, इसी बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि, इन दोनों ने शादी कर ली है। 9 साल की उम्र के फ़ासले वाले इन दोनों सितारों की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया है। आख़िर हर कोई ये तस्वीरें देख बार-बार अपनी आँखें मसलने पर मजबूर जो हो रहा है।

दरअसल, हाल ही में, दावा किया गया था कि दोनों 14 फरवरी, 2026 यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर सात फेरे लेंगे। इसी बीच अब इनकी मंडप से सीधे फोटो सामने आ गई है, जो इंटरनेट पर वायरल भी हो गई है। हर कोई इसे देखकर शॉक्ड हो गया है।

फोटोज में देखा जा सकता है कि, मृणाल और धनुष शादी के मंडप में बैठे हुए हैं। मृणाल ने मैरून कलर की सिल्क साड़ी पहनी हुई है। सिर से लेकर पैर तक उन्होंने सोने के भारी भरकम गहने भी पहने हुए है। उन्होंने बालों की चोटी बनाकर गजरा लगाया है। नाक में नथ के साथ उन्होंने हाथ में भर-भरकर चूड़ियां पहन रखी हैं। मृणाल प्रॉपर साउथ इंडियन ब्राइड लग रही हैं।

वहीं, धनुष ने सफेद धोती कुर्ता पहना है। वो ट्रेडिशनल साउथ इंडियन दूल्हा बने दिख रहे हैं। फोटोज में शादी की रस्में होती नजर आ रही हैं। वहीं, साथ ही तृषा, श्रुति हासन, अनिरुद्ध रविचंदर, अजित कुमार, दुलकर सलमान और थलपति विजय जैसी नामी हस्तियां कपल के पीछे खड़ी नजर आ रही हैं। सभी इस कपल पर फूल बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

तो, जैसे ही ये तस्वीरें सामने आईं, ये तुरंत ही इंटरनेट पर वायरल भी हो गईं। इन्हें देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। आख़िर वेडिंग पिक्चर्स देखकर लोग शॉक्ड जो हो गए हैं। नेटिजन्स तरह-तरह के कमेंट्स कर इसपर अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं।

कमेंट्स

एक शख़्स ने लिखा- शादी भी ठीक है, यार.. देखो कैसे विजय अजित सब कुछ के पीछे खड़े हैं।

एक यूजर ने कहा- उनकी शादी हो भी गई?

एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- मुझे नहीं लगता ये सच है।

एक ने ये भी लिखा- इन दोनों ने कब शादी की?

तो, जब इन तस्वीरों की सच्चाई पता लगाई..तब, सामने आया कि ये रियल पिक्चर्स नहीं बल्कि AI मेड हैं। जी हां, जाँच में पता चला कि ये फ़ोटोज़ कहीं से भी सच नहीं है। इन्हें आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है। वहीं, जिस दिन शादी का दावा किया जा रहा है, उस दिन अजित कुमार के दुबई में होने की बात सामने आई है।

वहीं, अभी तक इस पर इन दोनों स्टार्स ने कोई रिएक्शन जाहिर नहीं किया है। तो, इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि धनुष और मृणाल 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि शादी बेहद प्राइवेट होगी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। हालांकि, बाद में एक करीबी सोर्स ने इन खबरों को अफवाह बताया।

तो, धनुष और मृणाल ठाकुर ने अब तक किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है। इसके बावजूद दोनों को कई बार इवेंट्स और प्रीमियर में साथ देखा गया, जिसके बाद डेटिंग की चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि इनकी पुष्टि नहीं हुई। लेकिन तब, मृणाल ने खुद बयान देकर कहा था कि वह इन खबरों को गंभीरता से नहीं लेतीं और धनुष उनके अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने साफ किया था कि दोनों के बीच दोस्ती के अलावा कुछ भी नहीं है।

जब मृणाल और धनुष के रिश्ते को लेकर रिपोर्ट्स आईं थीं..तो, एक्ट्रेस के एक करीबी सोर्स ने इसे ग़लत बताया था। और, कहा था कि ये सब महज अफवाह है। ऐसा कुछ भी नहीं है। एक सोर्स ने ये भी बताया था कि, मृणाल अगले महीने शादी नहीं कर रही हैं। यह एक अफवाह है जो फैल गई है। फरवरी में उनकी एक फिल्म रिलीज होने वाली है। वे शादी क्यों करेंगी? और फिर मार्च में उनकी तेलुगु में एक और फिल्म रिलीज होने वाली है। वहीं, वर्कफ़्रंट की बात करें तो, मृणाल के पास ‘दो दीवाने सहर में’, ‘डकैत: ए लव स्टोरी’, ‘है जवानी तो इश्क होना है’ और ‘पूजा मेरी जान’ है। दूसरी तरफ, धनुष जल्द ही ‘कारा’ नाम की फिल्म में नजर आएंगे, जिसे विग्नेश राजा डायरेक्ट करेंगे।

Related Articles

Back to top button