सालों बाद वापसी: उपासना सिंह ने बताया क्यों छोड़ा था कपिल शर्मा का शो
उपासना ने कहा कि व्यक्तिगत और पेशेवर कारणों की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा था। इसके साथ ही उन्होंने शो में वापसी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि दर्शकों के प्यार और शो के नए रूप ने उन्हें वापस आने के लिए प्रेरित किया।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कपिल शर्मा के लोकप्रिय कॉमेडी शो में ‘पिंकी बुआ’ के किरदार से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस और कॉमेडियन उपासना सिंह ने अब शो छोड़ने की वजह स्पष्ट की है।
उपासना ने कहा कि व्यक्तिगत और पेशेवर कारणों की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा था। इसके साथ ही उन्होंने शो में वापसी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि दर्शकों के प्यार और शो के नए रूप ने उन्हें वापस आने के लिए प्रेरित किया। उपासना सिंह का यह बयान उनके फैंस और दर्शकों के लिए खासा दिलचस्प है, क्योंकि उन्होंने वर्षों पहले शो छोड़ दिया था और अब उनकी वापसी दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
सालों तक टीवी पर अपने कॉमेडी शो से दर्शकों का मनोरंजन करते रहे कपिल शर्मा अब ओटीटी पर शो लेकर आए हैं. नेटफ्लिक्स पर इन दिनों उनके कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का चौथा सीजन चल रहा है. कपिल के साथ अब तक कई कॉमेडियंस और कलाकारों ने काम किया है. जानी-मानी एक्ट्रेस और कॉमेडियन उपासना सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. सालों पहले वो कपिल का शो छोड़ चुकी हैं और अब उन्होंने शो छोड़ने की वजह और शो में वापसी के सवाल पर जवाब दिया है.
उपासना सिंह ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है. वहीं टीवी पर भी वो कई शोज का हिस्सा रहीं. जबकि कपिल शर्मा के शो में ‘पिंकी बुआ’ के किरदार से काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. हालांकि जब उन्होंने कपिल का शो छोड़ा था अब से लेकर अब तक कई तरह की बातें हुईं और ये भी कहा गया कि कपिल और उनके बीच कोई मनमुटाव था. लेकिन, उपासना ने इस तरह की खबरों को खारिज किया है और बताया कि उनके और कपिल के बीच किसी भी तरह की कोई कड़वाहट नहीं है.
कपिल संग काम करने पर दिया ऐसा बयान
उपासना सिंह ने कपिल शर्मा के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर कहा, ”जब हमने ढाई साल एक साथ काम किया था, बहुत प्यारे दिन थे और मेरा किरदार पिंकी बुआ बहुत पसंद किया गया था, जैसे फिल्म जुदाई का अब्बा, जब्बा, डब्बा वाला किरदार फेमस हुआ था.”
शो छोड़ने और वापसी पर कही ऐसी बात
उपासना सिंह ने आगे कहा, ”मैं कपिल और सारी टीम के लिए बहुत खुश हूं और मेरे मन में कोई दुख नहीं है कि मैं अब शो का हिस्सा नहीं हूं. मेरा मानना है कि जब तक भगवान ने मेरा काम वहां लिखा था, मैंने किया. मेरा और कपिल का कोई झगड़ा नहीं है, पता नहीं क्यों मीडिया में ये बात फैली? मैं आज भी कपिल को अपना छोटा भाई मानती हूं और आगे मुझे शो से कोई अच्छा रोल मिलता है, तो मैं जरूर करूंगी.”
अब क्या कर रही हैं उपासना सिंह?
उपासना ने बताया कि फिलहाल वो सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन में बतौर जनरल सेक्रेटरी काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, ”कलाकारों को टाइम पर पेमेंट दिलाने का मुद्दा अभी रह गया है. कलाकारों को उनका मेहनताना मिल सके, इसलिए हम लगातार मिनिस्ट्री के लोगों से मिल रहे हैं. इस मुद्दे पर अभी सिर्फ बात हो रही है क्योंकि खुद मिनिस्ट्री में बैठे लोग जिनका नाता सिनेमा से रहा है, वो इस बारे में बात करने से बचते हैं. बाहर के लोगों को लगता है कि वाह क्या चकाचौंध वाली जिंदगी है, लेकिन ऐसा नहीं है, इस चकाचौंध के पीछे कितना दर्द छिपा है, ये कोई नहीं जानता.”



