कोश्यारी को पद्म भूषण देने पर भड़के संजय राउत, बोले- लोकतंत्र की हत्या करने वालों को सम्मान

संजय राउत ने भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण देने के केंद्र के फैसले की कड़ी निंदा की है. संजय राउत ने आरोप लगाया कि कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे की MVA सरकार को गिराकर महाराष्ट्र में लोकतंत्र और संविधान की हत्या की.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण से सम्मानित करने के केंद्र के फैसले की निंदा की. उन्होंने आरोप लगाया कि कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे की MVA सरकार को गिराकर राज्य में डेमोक्रेसी और संविधान की हत्या की है. दरअसल, केंद्र सरकार ने रविवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी को पद्म भूषण अवॉर्ड देने की घोषणा की. कोश्यारी 2019 से 2023 तक महाराष्ट्र के गवर्नर रहे हैं.

रिपोर्टर्स से बात करते हुए, राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार और एकनाथ शिंदे समेत महायुति सरकार को भी कोश्यारी को पद्म भूषण देने के फैसले की निंदा करनी चाहिए, जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज और सुधारक महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले का अपमान किया था.
‘बहुमत वाली सरकार को गिरा दिया’

संजय राउत ने कहा कि कोश्यारी डेमोक्रेसी और संविधान की हत्या की और उद्धव ठाकरे की सरकार को गिरा दिया. राज्यसभा सांसद ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि कोश्यारी ने गवर्नर के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान गैर-कानूनी काम किया था. उन्होंने आगे दावा किया कि कोश्यारी उद्धव ठाकरे की बहुमत वाली सरकार को गिराकर राज्य में BJP की सरकार लाना चाहते थे.

Related Articles

Back to top button