Karan Johar ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का किया एलान, एक हफ्ते तक रहेंगे दूर। शॉकिंग है वजह !

मशहूर फ़िल्म मेकर करण जौहर आए दिन मीडिया हेडलाइन्स का हिस्सा बने रहते हैं। आख़िर, उनका नाम ही ख़बरों में आने के लिए काफ़ी है। जहां एक ओर, उनकी फ़िल्म “होमबाउंड” ऑस्कर्स 2026 की रेस से बाहर हो गई।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: मशहूर फ़िल्म मेकर करण जौहर आए दिन मीडिया हेडलाइन्स का हिस्सा बने रहते हैं। आख़िर, उनका नाम ही ख़बरों में आने के लिए काफ़ी है। जहां एक ओर, उनकी फ़िल्म “होमबाउंड” ऑस्कर्स 2026 की रेस से बाहर हो गई।

वहीं, अब उन्होंने एक ऐसा चौंकाने वाला एलान कर दिया है..जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। आख़िर, करण जौहर ने तंग आकर भगवान से हिम्मत जो मांगी है। और, एक ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट भी कर दी है। सोशल मीडिया के एक्टिव यूजर करण जौहर ने अब इसी दुनिया से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है। और ख़ुद इसकी जानकारी भी लोगों को दे दी है।

दरअसल, करण जौहर अब सोशल मीडिया वर्ल्ड से दूर रहेंगे। वो इस रील लाइफ से ब्रेक लेने जा रहे हैं। 27 जनवरी को उन्होंने ये खबर साझा की। तो, अपने डिजिटल डिटॉक्स के बारे में बताते हुए करण जौहर ने पोस्ट में लिखा- एक हफ्ते के लिए डिजिटल डिटॉक्स! कोई डूम स्क्रॉलिंग नहीं! कोई DM नहीं! कोई पोस्ट नहीं! उम्मीद है यूनिवर्स मुझे दूर रहने की ताकत देगा।

अब करण के इस मैसेज से ये साफ़ हो गया है कि वह इस दौरान ऑनलाइन डिस्ट्रैक्शन और डिजिटल बातचीत से पूरी तरह दूर रहना चाहते हैं। तो, करण का ये फैसला ऐसे समय पर आया है, जब करण जौहर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर लगातार ट्रोलिंग और बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति को लेकर चल रही पब्लिक बहस का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में, ये खबर फैंस को हैरान भी कर गई है। क्योंकि करण सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से हैं। आए दिन वो कोई ना कोई रील, मीम और पोस्ट शेयर करते ही रहते थे। लेकिन अब सात दिनों के लिए वो ये सब नहीं करेंगे।

वहीं, सोशल मीडिया से ब्रेक लेने से पहले, करण ने हाल ही में रिलीज हुई दो बॉलीवुड फिल्म्स- रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ और सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ की सफलता की ऑनलाइन सराहना की थी। और, इंटरनेट पर एक मैसेज भी लिखा था। बात यहाँ करण की करें तो, सभी जानते हैं वो बॉलीवुड के पॉपुलर फ़िल्म मेकर हैं। वहीं, 53 साल के करण बीते काफी समय से अपने वेटलॉस की वजह से सुर्ख़ियों में छाये हुए थे..तो, इसे लेकर उनपर ये इल्ज़ाम भी लगे थे कि, उन्होंने ‘औजेम्पिक’ दवाई खाकर इतना वजन कम किया है। जिसके लिए करण को बुरी तरह ट्रोल भी किया गया था। हालांकि करण ने एक इंटरव्यू में साफ किया था कि उनका वजन कम करने का दवा से कोई लेना-देना नहीं है।

बातचीत में करण ने कहा था- मैंने न जाने कितनी डाइट्स, वर्कआउट्स, एक्सरसाइज ट्राई की हैं। जो भी तरीका आप सोच सकते हैं, मैं सब आजमा चुका हूं। ये कोई एक दिन में हुआ बदलाव नहीं था, बल्कि सालों की मेहनत का नतीजा है। असली बदलाव तब शुरू हुआ जब मैंने हाल ही में अपना ब्लड टेस्ट करवाया। उसमें पता चला कि मुझे थायरॉइड और कुछ दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम्स हैं, जिनका इलाज जरूरी था। तभी से मैंने अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया। अब लोग मुझसे पूछते हैं, ‘क्या तुम Ozempic पर हो? Mounjaro ले रहे हो?’ मैं इन सवालों से थक गया हूं। लोग मेरी सच्चाई नहीं जानते। आपको नहीं पता कि मैंने क्या कुछ झेला है? ये मेरी मेहनत है।

वहीं, फिल्म-मेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहते हैं। करण जौहर का नाम कई लोगों के साथ जुड़ने की अफवाहें आती रहती हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी खुले तौर पर किसी अफेयर की पुष्टि नहीं की। हां लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर का रिश्ता बॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा संग रहा है। दोनों के लिंकअप की खबरें काफी समय तक मायानगरी में फैली रही थीं। हां वो बात अलग है कि, मनीष ने करण को अपना भाई बताया था। बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान के साथ भी करण जौहर के अफेयर की अफवाहें उड़ी थीं। जिसके बाद एक बयान में करण ने इन खबरों को “बकवास” कहा था।

गौरतलब है कि, काम के साथ-साथ करण निजी ज़िंदगी में अपनी मां हीरू जौहर और जुड़वां बच्चों-यश-रूही के साथ हैप्पी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। करण एक सिंगल पिता के रूप में अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक सेरोगेसी से हुए अपने जुड़वां बच्चों- यश और रूही को उनकी मां की पहचान से अनजान रखा हुआ है। कुछ समय पहले, एक पॉडकास्ट में उन्होंने रिवील किया था कि, उन्होंने अपने बच्चों से उनके जन्म को लेकर कोई सीधी बात नहीं की है। हालांकि, वो बड़े हो रहे हैं..तो, चीजों को समझ रहे हैं..और, ऐसे में सच से वो पूरी तरह अनजान नहीं हैं।

वहीं, फिल्म-मेकर करण जौहर को इश्क, मोहब्बत और रिश्तों की कहानियां बड़े पर्दे पर फिल्माने के लिए जाना जाता है। आज करण न केवल बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल फिल्ममेकर हैं, बल्कि एक ट्रेंड सेटर भी हैं। उन्होंने अपने पिता यश जौहर की विरासत को न सिर्फ संभाला, बल्कि उसे नई ऊंचाइयों तक भी पहुंचाया। करण ने अपना डेब्यू 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से किया था। वो अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में एक्टिंग करते नजर आए थे। वो चैट शो ‘कॉफी विद करण’ भी होस्ट करते हैं, जो कि काफी चर्चा में रहता है।

करण जौहर ने अपने करियर में कई स्टार किड्स को भी लॉन्च किया है, जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनन्या पांडे के अलावा और भी कई शामिल हैं। कई बार करण को इस वजह से ट्रोल भी किया गया है। उन्हें नेपो किंग भी कहा जाता है। अब, वर्क फ्रंट पर, करण जौहर अपनी अगली फैमिली-ड्रामा जॉनर मूवी के साथ वापसी करने का प्लान बना रहे हैं। कहा ये भी जा रहा है कि ये अब तक कि उनकी सबसे बड़े बजट की फिल्म होगी। कास्ट के बारे में ये बताया गया है कि इसमें दो मेन लीड एक्टर और दो मेन लीड एक्ट्रेस होंगी। वहीं, फिल्म का नाम ‘कभी खुशी कभी गम 2’ होगा। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button