गायत्री प्रजापति की पत्नी को टिकट देने पर अखिलेश यादव का जवाब, आजम और नाहिद हसन का किया बचाव

Akhilesh Yadav's reply on giving ticket to Gayatri Prajapati's wife, defended Azam and Nahid Hassan

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है जिसके बाद से राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों का घोषणा कर रही हैं। लेकिन बीजेपी सपा को उनके कुछ प्रत्याशियों को लेकर सवार खड़ा कर रही हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को आपराधिक मामलों का सामना कर रहे कुछ उम्मीदवारों को टिकट देने के पार्टी के फैसले का बचाव किया।

अखिलेश यादव ने कहा कि इनमें से अधिकतर मामले भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा राजनीति से प्रेर‍ति होकर दायर किए गए थे। उन्होंने कहा, गायत्री प्रजापति की पत्नी पर उनके खिलाफ कोई मामला नहीं है, मामले उनके पति के खिलाफ हैं। आजम खां के खिलाफ ज्यादातर मामले भाजपा शासन में दर्ज किए गए थे। वहीं जहां तक ​​नाहिद हसन का सवाल है, भाजपा सरकार ने उनके खिलाफ सबसे अधिक मामले दर्ज किए हैं।

Related Articles

Back to top button