राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक, चलती कार पर फेंका झंडा जाकर चेहरे पर लगा

Big mistake in Rahul Gandhi's security, flag thrown at moving car and hit on face

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

चंडीगढ़। पंजाब में पीएम मोदी के बाद अब राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। लुधियाना में चुनावी रैली में जाते समय राहुल गांधी पर एक युवक ने हमले का प्रयास किया।

दरअसल, हलवारा हवाई अड्डे से लुधियाना के हयात होटल में जैसे ही राहुल गांधी पहुंचे, वह गाड़ी का शीशा खोल कर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने उनकी खिड़की पर झंडा फेंका जो उनके चेहरे पर लगा। लेकिन राहुल बाल बाल बच गए और उन्हें कोई चोट नहीं आई। इसके तुरंत बाद उन्होंने शीशा बंद कर लिया।

बता दें कि घटना के समय कार वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ चला रहे थे, जबकि चरणजीत चन्नी और सिद्धू उनके पीछे बैठे थे। घटना के बाद सुरक्षा में तैनात तमाम अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। बताया जाता है कि झंडा फेंकने वाला युवक नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआइ) का कार्यकर्ता था और उसने जोश में आकर झंडा ही राहुल की ओर फेंक दिया। वह जम्मू-कश्मीर का रहने वाला बताया जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button