रेसलर खली बीजेपी में हुए शामिल, बोले- मोदी के रूप में मिला देश को सही पीएम
Wrestler Khali joined BJP, said - the country got the right PM in the form of Modi
4पीएम न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। WWE के रेसलर खली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्हें आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर सदस्यता दिलाई गई। खली हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका असली नाम दलीप सिंह राणा है। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद खली ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की।
खली ने कहा कि बीजेपी ज्वाइन करके उनको अच्छा लग रहा है। वह बोले कि शायद ही कोई ऐसा देश बचा होगा जहां मैंने रेसलिंग नहीं की हो। पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता। लेकिन मैं भारत आया क्योंकि देश के प्रति मेरे अंदर प्यार है। मैंने देखा है कि मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है। मुझे लगा क्यों ना देश में रहकर, साथ जुड़कर देश को आगे ले जाने में योगदान दूं। उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी और बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित हैं।
बता दें कि पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच खली की एंट्री बीजेपी के लिए फायदेमंद हो सकती है। पिछले साल खली समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मिले थे। तब अखिलेश ये उनकी क्या बात हुई थी, यह सामने नहीं आया था, लेकिन उनके सपा में जाने के कयास लगे थे।