बीजेपी सरकार ने हर वर्ग को दिया योजनाओं का लाभ: लक्ष्मीनारायण
रामवीर उपाध्याय के समर्थन में मांगे वोट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हाथरस। सादाबाद में प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अपने पांच साल के शासन काल में हर वर्ग को लाभ पहुंचाया। किसान, गरीब, मजदूर के उत्थान के साथ राष्ट्रहित में देश की सरकार ने कई अनूठे कार्य किए हैं, जिसके माध्यम से पूरे विश्व में भारत का डंका बजने लगा है।
वे शुक्रवार को कुरसंडा में भाजपा प्रत्याशी रामवीर उपाध्याय के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2019 पुलवामा कांड का बदला सरकार ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर लिया था। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू कराया। कश्मीर से बिना किसी प्रतिरोध के धारा 370 हटाना, घर-घर में शौचालय, गरीबों को आवास, किसानों को किसान सम्मान निधि, वैक्सीन की डबल डोज व राशन भी डबल दिलाने जैसे काम किए। मंत्री ने जनता से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए कहा कि कोई भी व्यक्ति 20 तारीख को मतदान करने से वंचित न रहे। भाजपा प्रत्याशी रामवीर उपाध्याय के लिए वोट मांगे। भावना विद्यालय में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा नेता चौधरी रूपेंद्र सिंह नंबरदार ने उनका साफा बांधकर स्वागत कर प्रतीक चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम में सुभाष चौधरी, प्रशांत पोनिया, अनुज चौधरी, सीपी सिंह, रामेश्वर, विजय भान सिंह, बृजराज सिंह, भुवनेश चंद्र शर्मा, अजय चौधरी, राधेलाल, संजय सिंह, श्री कृष्ण चौधरी, हरि चौधरी, कालीचरण शर्मा, भीमसेन, तेजवीर सिंह, हरीश चौधरी, दिलीप मिठास, राजेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश, रामप्रकाश कार्यकर्ता मौजूद थे।