जयंत ने विधायकों की कार्यशैली को लेकर आमजन से मांगे सुझाव
लखनऊ। राष्टï्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने विधायकों की कार्यशैली और व्यवस्थाओं को लेकर आमजन से सुझाव मांगे हैं। इसके लिए उन्होंने एक ईमेल आईडी भी जारी किया है। उन्होंने कहा वह 26 मार्च को लखनऊ में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक करेंगे। इससे पहले इस ईमेल पर कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो वे दे सकते हैं। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने वाली राष्टï्रीय लोकदल अब 26 मार्च को विधायक दल का नेता चुनेगी। रालोद ने नवनिर्वाचित विधायकों को इस बैठक के लिए लखनऊ बुलाया है। पहले यह बैठक 21 मार्च को होनी थी, लेकिन एमएलसी चुनाव के नामांकन के कारण इसे बढ़ा दिया गया है। सपा ने भी अपने विधायक दल की बैठक 26 मार्च को ही बुलाई है। पार्टी के राष्टï्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा ने बताया कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक 26 मार्च को दोपहर 12 बजे से लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी करेंगे। इस बैठक में पार्टी के विधायक दल के नेता के नाम पर भी मंथन होगा। साथ ही पार्टी इस बैठक में आगे की रणनीति भी तय करेगी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन कर रालोद को संजीवनी मिल गई है। गठबंधन में रालोद को 33 सीटें मिली थीं, इनमें से आठ पर सफलता प्राप्त की है। उसे इस बार करीब तीन प्रतिशत वोट मिला है। वर्ष 2017 में 1.78 प्रतिशत मत से संतोष करना पड़ा था। रालोद पिछले कई सालों से प्रदेश में अपनी खोई सियासी जमीन तलाश रही है। वर्ष 2017 का चुनाव सपा और कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने वाली रालोद को केवल एक सीट मिली थी। जीता हुआ विधायक बाद में भाजपा में चला गया था, जिससे पार्टी शून्य पर चली गई थी। उसे मात्र 1.78 प्रतिशत वोट मिले थे। चौधरी अजित सिंह के निधन के बाद पार्टी की कमान छोटे चौधरी कहे जाने वाले जयंत चौधरी के पास है। पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने के लिए जयंत ने इस बार अखिलेश यादव का फिर हाथ पकड़ा।