योगी सरकार 2 करोड़ से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देंगी
Yogi government will give smartphones and tablets to more than 02 crore youth
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। भाजपा ने 2017 में यूपी के युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट देने का वादा किया था। पीछले 5 सालों में सरकार ने यूपी में युवाओं को 2.45 लाख से अधिक स्मार्टफोन और टैबलेट बांट चुकी है। अब अगले 5 साल में 02 करोड़ से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने का लक्ष्य रखा है।
इसके साथ ही छात्रों को विषयवार विभिन्न शैक्षिक पाठ्यक्रम भी उनके टैबलेट और स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है। यह पहला मौका है जब युवाओं को सरकार मुफ्त में डिजिटल एक्सेस भी देने जा रही है। सरकार का दावा है कि युवाओ को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार लक्ष्य रखा गया है।