कानपुर में बैंक के लाकर से 20 लाख के गहने गायब
कानपुर। फीलखाना के कराची खाना स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में एक और लाकर से 20 लाख के जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। लाकर धारक ने शाखा प्रबंधक को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। 17 दिन के अंदर लाकर से जेवर चोरी होने की दूसरी घटना सामने आने से बैंक प्रबंधन सवालों के घेरे में है। बिरहाना रोड निवासी शिवशंकर गुप्ता की पत्नी सीता गुप्ता का बैंक खाता व लाकर कराचीखाना शाखा में है। उनके मुताबिक, बैंक में उनके लाकर संख्या 414 में 20 लाख रुपये के करीब 350 ग्राम सोना व चांदी के जेवरात रखे थे। जब उन्होंने लाकर खोला तो उसमें रखे सीताराम की पंतुर, दो जोड़ी कान का झुमका, एक जोड़ा तोड़ा, एक जोड़ा बाला, दो जोड़़ चांदी की थाली, तीन जोड़ी टाप्स, पांच छोटी नथ, एक हार, एक मोहर लाकेट, एक सीम लाकेट, एक प्लेट चूड़ा और एक हाय आदि जेवर गायब थे। बैंक शाखा में शिकायत के बाद अनसुनी कर दी गई। चार दिन पहले डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार से मिलकर घटना बताई। उन्होंने फीलखाना पुलिस को निर्देश देकर मुकदमा दर्ज कराया। गौरतलब है कि 14 मार्च को इसी बैंक शाखा के लाकर से चकेरी श्यामनगर निवासी मंजू भट्टाचार्य के 30 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए थे।