गालीबाज एसडीएम : शिकायत करने पहुंचे लोगों को पहले दी गाली फिर डंडा लेकर दौड़ाया, वीडियो हुआ वायरल
Abusive SDM: first abused the people who came to complain, then ran with a stick, the video went viral
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के एसडीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एसडीएम शिकायत करने पहुंचे लोगों को गालियां देते और डंडा हाथ में उठा कर दूर तक खदेड़ते हुए नजर आ रहे है। वीडियो मुरादाबाद जनपद की तहसील बिलारी के एसडीएम घनश्याम वर्मा का बताया जा रहा है।
मॉं बहन की गंदी गंदी गालियॉं बकते ये महोदय @UPGovt के SDM हैं, मुरादाबाद के बिलारी में तैनात उपज़िलाधिकारी महोदय राशन की दूकानों की शिकायत करने आये लोगों को धमका रहे हैं।@DMMoradabad से अनुरोध है कि एैसे गालीबाज़ों पर तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित करें। pic.twitter.com/CFCgZMgFqS
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) April 3, 2022
जानकारी के मुताबिक बिलारी इलाके के तेवर खास के कुछ लोग सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की शिकायत लेकर तहसील परिसर में बने एसडीएम आवास पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर एसडीएम घनश्याम वर्मा का पारा इतना हाई हो गया कि वो लोगों को धमकी देने लग गए और गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर देते है। एसडीएम साहब का गुस्सा इतने से शांत नहीं होता है। इसके बाद एसडीएम साहब पुलिसकर्मियों को बुलाते हुए हाथ में डंडा लेकर शिकायतकर्ताओं को दूर तक खदेड़ने भी लग जाते है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक तरफ सरकार गरीब जरुरतमंदों को मुफ्त राशन बांट रही है। लेकिन उसी बीच उसी राशन की शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों के साथ अधिकारी ने ऐसा रवैया अपनाया है। जो अधिकारी के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।