दुनिया में भारत की छवि को लगा है धक्का

4पीएम की परिचर्चा में प्रबुद्घजनों ने किया मंथन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के विवादित बयान से जिस बहस की शुरुआत हुई थी वह खत्म होती नहीं दिख रही है। 16 देशों ने बीजेपी नेताओं की विवादित टिप्पणियों को लेकर भारत की कड़ी निंदा की है। ऐसे में सवाल उठता हैं कि नुपुर शर्मा कांड के बाद दुनिया भर में खराब हुई छवि को कैसे सुधारेगा भारत? इस मुद्ïदे पर वरिष्ठï पत्रकार एनके सिंह, शीतल पी सिंह, डॉ. राकेश पाठक, अमित मिश्रा, प्रो. लक्ष्मण यादव और 4पीएम के संपादक संजय शर्मा ने एक लंबी परिचर्चा की।
अमित मिश्रा ने कहा जिस पार्टी की प्रवक्ता को लेकर ये बवाल हो रहा है, वह चुप है। सस्पेंड करने, निष्कासित करने या लेटर जारी करने से कुछ नहीं होगा। पूरी दुनिया जानती है ये पार्टी की लाइन है। ऐसे में पार्टी को सामने आना चाहिए। एनके सिंह ने कहा, पहले बीजेपी पार्टी का स्ट्रक्चर दूसरा था। पॉलिटिकल पार्टी थी मगर आठ साल में मोदी ने वहां खड़ा कर दिया, जहां मशीनरीज खड़े हो गए। आज ये मशीनरीज पार्टी है। नुपुर शर्मा एक नहीं है। मोदी ने स्टेट का गुरूर छीन लिया है। नपुंसक बना दिया गया है पूरे स्टेट स्ट्रक्चर को।
शीतल पी सिंह ने कहा कि ये जो कथित विश्व गुरू की छवि है। महाबली की है वह मीडिया द्वारा जनित है, यह सब जगह ध्वस्त हो रही। जापान में बाइडेन के आने की चर्चा थी मगर मोदी का ढोल बजाने पर भी सातवें पेज पर भी खबर नहीं। दुनियाभर में उपेक्षा हो रही है। 2.02 मनमोहन छोड़कर गए थे और आप 2.8 या 2.9 पर झूल रहे हो तो स्थिति तो विकट है। 4 डॉलर और गिर गया तो हमारी हालत श्रीलंका जैसी होगी।
डॉ. लक्ष्मण यादव ने कहा छवि बिगड़ी है देश की, लेकिन ऐसा कहना कि पूरा देश हिंसक घटनाओं व नफरती माहौल में शामिल हैं, सही नहीं है, लेकिन बदस्तूर यही जारी है। वे कोई सुधार करेंगे, ऐसी उम्मीद भी नहीं है।
डॉ. राकेश पाठक ने दो पंक्तियां सुनाते हुए कहा कि अभी भूमिका है कहानी नहीं है, लिखी जा रही है जुबानी नहीं है। कहां जाएगी पालकी राम जाने, कहारों की आंखों में पानी नहीं है। भारत की पालकी की जिन कंधों पर या जिन कहारों पर है, उनकी आंख का पानी मर गया है।

Related Articles

Back to top button