पूर्व विधायक का बेटा विष्णु मिश्र गिरफ्तार
विजय मिश्र के बेटे पर घोषित था एक लाख का इनाम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र को एसटीएफ वाराणसी की टीम ने रविवार को पुणे में गिरफ्तार कर लिया। एक दिन पहले ही अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। इसकी पुष्टि विजय मिश्र की अधिवक्ता बेटी रीमा पांडेय ने भी की है।
विजय मिश्र की पुत्री रीमा पांडे ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। उसमें उन्होंने कहा है कि उनके भाई विष्णु मिश्र को रविवार की शाम पुणे में एसटीएफ वाराणसी ने गिरफ्तार कर लिया है। भाई की जान को खतरा है। वहीं एसटीएफ वाराणसी यूनिट फील्ड के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे से विष्णु मिश्र की गिरफ्तारी की गई है। उनसे पूछताछ की गई है। न्यायिक रिमांड पर लेकर आज एसटीएफ की टीम रवाना होगी। विष्णु मिश्र ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था।