नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने यंग इंडिया का दफ्तर किया सील
ED seals office of Young India in National Herald case
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को यंग इंडिया के कार्यालय को सील कर दिया है। साथ ही ईडी ने निर्देश दिया कि एजेंसी की अनुमति के लिए बिना परिसर न खोला जाए। वहीं दिल्ली में AICC मुख्यालय के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ईडी ने मंगलवार को सोनिया गांधी-राहुल गांधी की कंपनी यंग इंडिया के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े दिल्ली और कोलकाता समेत देशभर के 12 ठिकानों पर छापा मारा।
ED seals Young Indian office in Delhi's Herald House building
Read @ANI Story | https://t.co/zhU1Ni9tPO#EnforcementDirectorate #YoungIndian #NationalHeraldCase pic.twitter.com/gJ50juKPPT
— ANI Digital (@ani_digital) August 3, 2022