हिमाचल चुनाव में किस्मत आजमाएगी लोक जनशक्ति पार्टी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश से चुनाव लडऩे जा रही है। हालांकि अभी पार्टी ने यह तय नहीं किया है कि इन दोनों राज्यों में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। फैसला पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।
चिराग पासवान ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हमारी पार्टी चुनाव मैदान में उतरने जा रही है। पार्टी कितने सीटों पर लड़ेगी यह अभी तय नहीं हुआ है। सीटों का फैसला जल्द ही किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के लिए प्रभारी कुछ ही दिन में नियुक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद पार्टी उम्मीदवारों की सूची पर भी चर्चा करेगी और जारी करेगी। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के लिए एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग ने अभी तक गुजरात चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है।