सपना चौधरी के मामले में सुनवाई फिर टली
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मुरादाबाद में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ दर्ज परिवाद में सुनवाई फिर टल गई है। पहले पुलिस के रिपोर्ट दाखिल नहीं करने की वजह से मामले में सुनवाई टली थी। 18 अक्टूबर को मामले में सुनवाई होनी थी। लेकिन मजिस्ट्रेट के अवकाश पर चले जाने की वजह से अब इसमें नवंबर की डेट लगी है।
बता दें कि 11 जून 2019 को मुरादाबाद के रेलवे स्टेडियम में डांसर सपना चौधरी का एक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें भीड़ बेकाबू हो गई थी और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। जिसमें कई लोग घायल हुए थे। यह आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया था। शिवसेना के जिला प्रमुख रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद न्यायालय में सपना चौधरी के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया था। तुरैहा ने सपना चौधरी पर अश्लील डांस करने का आरोप लगाते हुए सपना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। तुरैहा का आरोप था कि सपना चौधरी के अश्लील डांस की वजह से ही हालात बेकाबू हुए थे।