गोमती नदी में गिरी कार दो की मौत, दो लापता

  • घर से पालतू कुत्ते को निकले थे टहलाने, रेस्क्यू जारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है। गोमतीनगर के समता मूलक चौराहे के पास गोमती नदी के किनारे कुत्ते को टहलाने आए कार सवार चार लोग नदी में डूब गए, जिसमें दो लोगों को स्थानीय युवकों की मदद से बचा लिया गया। हालांकि एक युवती, युवक और कुत्ता नदी में डूब गए। फिलहाल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है। इस हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।
ज्वाइंट सीपी पीयूष मोर्डिया ने बताया कि एक कार में चार लोग कुत्ते के साथ जा रहे थे। तभी पानी का बहाव के चलते गाड़ी फिसल कर नदी में डूब गई। हादसे में नदी में डूबे दो लोगों की तलाश की जा रही है। जेसीपी के मुताबिक, विकासनगर निवासी अभिषेक दुबे और सीतापुर निवासी दुष्यंत शुक्ला को घटनास्थल पर मौजूद समीर ने साथियों के साथ रस्सी की मदद से सकुशल बाहर निकाला है। अभिषेक ने बताया कि हम लोग रोजाना कुत्ते को टहालने आते थे। आज पानी में बहाव तेज होने के कारण कार फिसलने लगी, तो संभाल नहीं पाए सीधा नदी में डूब गए। वहां से गुजर रहे पेपर मील कॉलोनी के कुछ लडक़ों ने बचाने का शोर सुना, तो उन लोगों ने किसी तरह दोनों को निकाल लिया। साथ में मौजूद नेपाल निवासी मीना कुमारी और मिर्जापुर निवासी मुन्नु यादव को नहीं निकाल सके।

Related Articles

Back to top button