कोविड वैक्सीन की ली हैं तीनों खुराक, तो हेल्थ पॉलिसी के रिन्यूवल पर मिलेगी छूट
नई दिल्ली। अगर आपने कोरोना वैक्सीन की तीनों डोज ले ली हैं तो आपको स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के रिन्यूवल पर छूट मिल सकती है, क्योंकि कोरोनो वायरस के बढ़ते खतरे के बीच भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी होल्डर्स को राहत देने के लिए बीमाकर्ताओं से पॉलिसी रिन्यूवल पर छूट देने पर विचार करने को कहा है। इसके अलावा कोविड संबंधी बीमा क्लेम्स तत्काल निपटाने और कागजी प्रक्रिया को कम करने के निर्देश दिए हैं। जिससे लोगों के राहत मिल सकें।
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने जीवन बीमा और गैर जीवन बीमा दोनों तरह की कंपनियों से कहा है कि जल्द से जल्द दावों को निपटा दें और कागजी कार्रवाई को कम करें। ताकि पॉलिसी धारकों को राहत मिल सके। इसके साथ ही उन पॉलिसीधारकों को स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के रिन्यूवल पर छूट देने पर विचार करने के लिए कहा है जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन के तीनों डोज ले ली हैं। बीमा नियामक ने कहा कि बीमाकर्ताओं को अपने वेलनेस नेटवर्क के माध्यम से परीक्षण करवाने पर पॉलिसीधारकों को प्रोत्साहन देना चाहिए। इसके लिए सोशल मीडिया आउटरीच के माध्यम से बढ़ावा देना चाहिए।
इसके साथ ही विदेशी यात्रा बीमा के संबंध विभिन्न देशों की कोविड परीक्षण आवश्यकताओं के बारे में जानकारी फैलाने के लिए कहा है। बीमा नियामक ने बीमाकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि पैनलबद्ध अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती होने के लिए जमा राशि को लेने से प्रतिबंधित किया गया है। कैशलेस पॉलिसी होने के बावजूद कुछ अस्पतालों ने पहली और दूसरी लहर के दौरान उपचार के लिए मरीजों और उनके तीमारदारों से राशि जमा करने को कहा था।
बीमा नियामक ने पिछले सप्ताह जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि मार्च 2022 तक कोविड के कारण 2.25 लाख से अधिक मृत्यु के क्लेम को बीमा कंपनियों ने निपटा दिया है। आंकड़ों के अनुसार कोविड के दौरान कुल 26,54,001 हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम को निपटाया गया। इसके लिए बीमा कंपनियों ने 31 मार्च 2022 तक 17,269 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। दूसरी ओर, इंश्योरेंस कंपनियों ने नियामक से ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के स्टैंडर्ड को देखने के लिए कहा है ताकि धोखाधड़ी के मामलों को कम किया जा सके।