अब इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़, कैप्टन से मारपीट
नई दिल्ल्ी। दिल्ली से पटना जा रही इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेडख़ानी की घटना सामने आई है। बिहार के तीन यात्रियों ने शराब के नशे में एयर होस्टेस के साथ घटना को अंजाम दिया है। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने हंगामा करते हुए फ्लाइट कैप्टन के साथ मारपीट भी की। तीनों अपने आप को बिहार में सत्ताधारी पार्टी के एक राष्ट्रीय अध्यक्ष का करीबी बता रहे थे। घटना बीती रविवार की रात की है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी शराब पीकर इंडगो की फ्लाइट में चढ़े थे। रात दस बजे दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद दो को एयरपोर्ट के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया। सीआईएसएफ ने नितिन और रोहित को पकडक़र एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया है, जबकि पिंटू नाम का एक युवक फरार हो गया है। आरोपियों की ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराई गई है, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई है। तीनों वैशाली के रहने वाले बताए जाते हैं।
घटना के संबंध में इंडिगो के अधिकारियों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। उनसे एयरपोर्ट थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि फ्लाइट दिल्ली से बिहार के लिए उड़ान भरी तो आरोपियों ने अचानक ही हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे को देखते हुए एयर होस्टेस उन्हें समझाने गई। लेकिन, आरोपी उसके साथ भी अभद्रता करने लगे। वहीं, विमान के पायलट से भी मारपीट की। इसके बाद विमान के पायलट ने फोन कर संबंधित अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दी।
बताया जा रहा है कि घटना में शामिल फरार तीसरे व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। फ्लाइट में सफर कर रहे अन्य यात्रियों से भी बात की जाएगी। साथ ही इस संबंध में फ्लाइट के पायलट से जानकारी ली गई है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।