जहां से भी मुख्तार चुनाव लड़ना चाहेंगे अपने टिकट पर लड़ाएंगे : राजभर
- जेल में मुलाकात के बाद बने नए सियासी समीकरण
लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात के बाद सूबे के सियासी गलियारों में सुगबुगाहट बढ़ गई है। इस बीच राजभर ने मुख्तार अंसारी से मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनसे उनका पुराना रिश्ता रहा है। मुख्तार अंसारी जहां से भी चुनाव लड़ना चाहेंगे अपने टिकट पर लड़ाएंगे। राजभर ने कहा कि मऊ की रैली के बाद सरकार बैखलाहट में है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार उनकी हत्या करवाना चाहती है। यही वजह है कि खिसियाहट में उनकी गाड़ियों की चेकिंग करवाई की गई। राजभर ने कहा कि मुख्तार अंसारी से उनका पुराना रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी को उनकी पार्टी टिकट देगी। वे जहां से चाहेंगे उन्हें वहां से सुभासपा टिकट देगी। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान करने के बाद यूपी की सियासत में यह बड़ी हलचल है। मुख्तार के भाई सिगबतुल्लाह अंसारी पहले ही सपा में शामिल हो चुके हैं लेकिन अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी को लेकर अभी कोई बात नहीं कही है। ऐसे में राजभर का मुख्तार को न्यौता देना पूर्वांचल की राजनीति में बढ़ी सियासी घटना के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो बांदा जेल में ओपी राजभर और अंसारी के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर हुई करीब एक घंटे तक चर्चा हुई। इस मुलाकात को लेकर कई तरह के सियासी कयास भी लगाए जा रहे थे लेकिन मुलाकात पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि वे अपनी पार्टी से अंसारी को चुनाव लड़वाएंगे।
योगी के मंत्री ने ओमप्रकाश राजभर को बताया असलम राजभर
यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, नेताओं का एक-दूसरे पर हमला तेज हो रहा है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को बांदा जेल में मुख्तार अंसारी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी इतनी बढ़ गई कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर बड़ा हमला किया। कैबिनेट मंत्री ने ओमप्रकाश राजभर को मुख्तार अंसारी का दलाल बताया। कहा कि मऊ रैली का हिसाब मुख्तार अंसारी को देने राजभर बांदा जेल गए थे। यही नहीं, कैबिनेट मंत्री ने ओमप्रकाश राजभर को नया नाम भी दे दिया। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को असलम राजभर के नाम से संबोधित किया।