आखिर कहां मनाएंगे प्रधानमंत्री मोदी सेना के जवानों के साथ दिवाली का जश्र
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की भांति इस साल भी अपनी दिवाली जवानों के साथ सीमा पर ही मना सकते हैं. इस साल भी पीएम मोदी नौशेरा सेक्टर में जवानों के साथ दीपोत्सव में शिरकत कर सकते हैं. हलांकि अभी इस बात कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि पीएम मोदी नौशेरा में ही सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे बल्कि एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐन वक्त पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना है. अगर बात पिछले साल की करें तो पिछले साल अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम मोदी ने कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.
यह कोई पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे इससे पहले भी पीएम सेना के जवानों के दिवाली का त्योहार मना चुके हैं.इससे पहले भी मोदी जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड आदि जगहों पर सेना के जवानों के साथ त्योहार मना चुके है.
साल 2016 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा पर तैनात भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.वष 2017 में भी पीएम ने जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सेना के जवानों के साथ दिवाली का जश्र मनाया था. साल 2018 में भी पीएम ने सेना के जवानों के साथ जश्र चीन की सीमा पर मनाया था.