समस्या का समाधान खुद खोजें युवा: राजनाथ सिंह

  • कहा-असफलता से सीखें और उसके अनुसार ही आगे बढ़ें

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं से ज्यादातर समस्याओं का समाधान खुद खोजने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जीवन की समस्याओं का समाधान निकालना, जहां अच्छी जिंदगी जीने का लक्ष्य होता है, वहीं यह एक सफल बिजनेस आइडिया भी बन जाता है। वे एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मेधावियों को संबोधित कर रहे थे।
बतौर मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री ने कहा कि यह हमारे देश की युवा पीढ़ी की इनोवेटिव और इंटरप्रेन्योरशिप स्किल ही है कि जहां 2104 में देश में 500-600 स्टार्टअप थे, वहीं आठ साल में इनकी संख्या 80 हजार से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि जब आप अपने ज्ञान का प्रयोग मानव कल्याण के लिए करते हैं तो आपका ज्ञान और बेशकीमती हो जाता है। उन्होंने कहा कि सफलता, असफलता चलती रहती है। जरूरत इस बात की है कि असफलता से आपने क्या सीखा और उसके अनुसार आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि कोई सफलता आखिरी नहीं होती और कोई विफलता आपकी जिंदगी को खत्म नहीं करती है। असफलता डराती है, लेकिन बेहतर करने के लिए प्रेरित भी करती है। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ों से पीछे नहीं हैं। हाल ही में उद्घाटित युद्धपोत पर भी महिला ऑफिसर तैनात हैं।

Related Articles

Back to top button