नाम बदलने से क्या होगा: शफीकुर्रहमान

  • बोले-नफरत फैला रही है भाजपा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
संभल । मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान रखे जाने पर संभल के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि वह अभी भी मुगल गार्डन को मुगल गार्डन ही मानते हैं। उसका नाम बदलने से क्या होगा। सांसद ने मुगलों द्वारा निर्माण कराए गए किले, महल और ताजमहल का भी हवाला दिया है। साथ ही भाजपा सरकार पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया।
सांसद संभल नई तहसील पर एमएलसी के लिए मतदान करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत की। मीडिया कर्मियों ने मुगल गार्डन के नाम बदलने पर राय जानी तो सांसद ने कहा कि नाम बदलने से क्या होगा। मुगल गार्डन को जहन (दिमाग) से कैसे निकालोगे। वह लोगों के जहन में है और उसको बदलने से कोई फायदा नहीं है। कहा कि भाजपा सरकार नफरत फैलाने का काम कर रही है। सांसद ने आगेे कहा कि मुगलों ने देश में किले, महल, ताजमहल का निर्माण कराया है।

Related Articles

Back to top button