शी जिनपिंग ने रचा ऐतिहास, चीन के नए प्रधानमंत्री बने ली छियांग

Xi Jinping created history, Li Xiang became the new Prime Minister of China

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

चीन में तेजी से राजनीतिक बदलाव हो रहे हैं। बता दें चीन में ली छियांग चीन के नए प्रधानमंत्री बने है। वैसे तो छियांग चीन में एक राजनेता के रूप में कार्य कर रहे थे। वहीँ 2022 अक्टूबर चीन की संसद में नेशनल पीपुल्स पार्टी की बैठक में ली छियांग का नाम  नए पीएम के तौर पर नामित किया गया था। चीन में जारी टू-सेशन के दौरान ली छियांग के नाम पर मुहर लगने के साथ ही 10 साल से नंबर 2 की कुर्सी संभाल रहे ली कछ्यांग के कार्यालय पर विराम लग गया है। वहीँ अगर हम बात करे शी जिनपिंग की तो 10 मार्च को उन्होंने तीसरी बार राष्ट्रपति बन कर ऐतिहास रचा है। ऐसा सिर्फ  माओ त्से तुंग के समय हुआ था वो तीन बार लगातार चीन के राष्ट्रपति बने थे। और अब शी जिनपिंग लगातार तीसरी बार देश के राष्ट्रपति बने और अपने हाथों से संचालित करेगा शी जिनपिंग के ताउम्र चीन पर हुकूमत करने की संभावना जताई जा रही है। इस साल एनपीसी का सत्र जरुरी है, क्योंकि  10 साल से हो रहे कार्यों पर चीन सरकार मुहर लगाएगी। इस कार्यों में चीन के प्रधानमंत्री का पद भी शामिल है। वही चीन के मौजूदा प्रधानमंत्री ली केकियांग का कार्यकाल एनपीसी सत्र के दौरान पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button