ईडी सरकार का परमानेंट वेलेंटाइन : कपिल सिब्बल
- 12 साल बाद भी लोकपाल अधर में
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस नेता व वरिष्ठï वकील कपिल सिब्बल ने भाजपा की मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सीबीआई सरकार की टैंपरेरी गर्ल फ्रैंड जबकि ईडी परमानेंट वेलेंटाइन है। पूर्व कांग्रेस नेता और अभी राज्यसभा में निर्दलीय सांसद कपिल सिब्बल ने एलान किया कि वह केंद्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ इंसाफ का मंच बनाएंगे।
इसके लिए वह एक वेबसाइट इंसाफ का सिपाही बनाएंगे, जिससे देश भर से लोग जुड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि अन्ना का आंदोलन अलग था। मेरा लक्ष्य अलग है। अन्ना आंदोलन की शुरुआत 2जी स्कैम से हुई। फिर इसमें लोकपाल की मांग जोरशोर से उठाई गई। तब हमारी पीए-2 सरकार पर गलत आरोप लगाकर माहौल बनाया। मगर अब सभी लोकपाल को भूल चुके हैं। 12 साल बाद लोकपाल की कोई बात नहीं करता। मैं ऐसे अस्थायी और स्वार्थी उद्देश्यों के लिए काम नहीं करूंगा।