संसद सत्र का आखिरी दिन मल्लिकार्जुन अर्जुन खरगे ने केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप
Mallikarjun Arjun Kharge made serious allegations on the Center on the last day of Parliament session
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
आज संसद सत्र का आखिरी दिन था, वहीँ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन अर्जुन खरगे ने अडानी मुद्दे पर सभी विपक्षी दल एक हो कर तिरंगा मार्च निकालने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष का कहना है कि मोदी सरकार लोकतंत्र की बात करती है लेकिन लोगतंत्र को महत्त्व नहीं देती है। वहीँ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का कहना है कि हम जानना चाहते कि कैसे सिर्फ 2.5 साल में अडानी की संपत्ति ढ़ाई साल में 12 लाख करोड़ कैसे बनी। सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा ये सोचने वाली बात है कि , 50 लाख करोड़ का बजट मिनट में कैसे पास हो जाता है। हमने उनसे ये सवाल हमेशा पूछे लेकिन जब कभी हम बोलने के लिए उठते थे, नोटिस देते थे, उसकी मांग करते थे, तो वो हमें बोलने की अनुमति नहीं दी जाती है। मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ एक ही पूंजीपति को देश की लगभग चीज़े दी रही है। आपने उनको एयरपोर्ट दे दिया, सड़क दे दी, पोर्ट दे दिए, रेल दे दी, उन्होंने कहा ऐसा कर के सरकार सिर्फ एक पूजीपति को अमीर बना रही है। कांग्रेस ने आज बाकी विपक्षी नेताओं के साथ संसद सत्र के आखिरी दिन विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकाला। इस दौरान सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं।