फल फूल रही है बीजेपी सरकार की उगाही योजना : प्रियंका गांधी

  •  रसोई गैस के दाम बढ़ाने पर विपक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। तेल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ दिया है। एलजीपी सिलेंडर के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने टेंशन और बढ़ा दी है। प्रियंका गांधी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ाए जाने को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला है। प्रियंका ने ट्वीट कर सरकार को आड़े हाथ लिया, उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, एक जुलाई को रसोई गैस पर मोदी सरकार ने 25 रुपये बढ़ाया। 17 अगस्त को फिर 25 रुपये बढ़ा दिए गए। उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है। बता दें कि देशभर में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया है। एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब लखनऊ में घरेलू इस्तेमाल के लिए प्रयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 897 रुपये हो गए। इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

आम आदमी पार्टी ने भी साधा निशाना

आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा बीजेपी सरकार में महिलाओं का दर्द लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा एक दिन पहले देशभर में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा कर दिया गया। उन्होंने कहा मोदी की उज्जवला योजना ने गरीबों के चूल्हों पर ताला लगा दिया है। नीलम यादव ने कहा रसोई गैस के दाम 25 रुपया और बढ़ाकर भाजपा सरकार ने आम लोगों के घरों के चूल्हे ‘बुझाÓ दिये हैं। ऐसे में बीजेपी को खासकर मोदी सरकार को उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर गरीबों से लूट योजना रख देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button