अमृतसर में धमाके सरकार की नाकामी : एसजीपीसी अध्यक्ष
- धामी बोले-गंभीरता से जांच की होती तो यह ताजा घटना नहीं होती
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अमृतसर (पंजाब)। एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने बुधवार रात श्री हरमंदिर साहिब के बाहर गलियारा में हुए धमाके की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे पंजाब सरकार की नाकामी करार दिया है। घटना के बाद एडवोकेट धामी ने स्थिति का जायजा लिया और कहा कि अगर सरकार ने पिछले दिनों हेरिटेज स्ट्रीट पर हुए दो धमाकों की गंभीरता से जांच की होती तो यह ताजा घटना नहीं होती।
धामी ने कहा कि बुधवार की रात करीब 12 बजकर 10 मिनट पर जोरदार धमाका सुनकर एसजीपीसी के कर्मचारी तुरंत हरकत में आए और सीसीटीवी कैमरे से घटना के दोषियों की पहचान कर उन्हें पकडक़र पुलिस को सौंपा। एसजीपीसी की टास्क फोर्स के कर्मचारियों ने गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी और हरमंदिर साहिब के कर्मचारियों ने सीसीटीवी कैमरों की सावधानीपूर्वक जांच की और आरोपी को श्री गुरु रामदास सराय के बरामदे से सुबह करीब चार बजकर 15 मिनट पर पकड़ा और पुलिस को सौंपा। उसके साथ दो अन्य संदिग्धों को भी पकडक़र पुलिस प्रशासन के हवाले कर दिया गया है।