अधीनम को ओबीसी और पिछड़ा वर्ग संचालित करते हैं : बलूनी

  • स्वामी प्रसाद को बीजेपी ने दे दिया जवाब

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से अधीनम संतों को कट्टरवादी ब्राह्मण बताने पर सोशल मीडिया पर काफी बहस चली। बीजेपी ने सपा को जवाब भी दिया। बीजेपी प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि अधीनम को ब्राह्मण नहीं बल्कि ओबीसी और पिछड़ा वर्ग संचालित करते हैं। इससे पहले मौर्य ने रामचरितमानस को पिछड़ों और दलितों को अपमानित करने वाला ग्रंथ बताया था।
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यह अधीनम क्या है। संसद के उद्घाटन के अवसर पर इन्हें क्यों विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। अधीनम एक तमिल शब्द है जिसका अर्थ शैव मठ है। अधीनम तमिलनाडु में गैर-ब्राह्मण शैव मठवासी मठ हैं। लगभग 20 मुख्य अधीनम हैं। अधीनम से प्रत्येक के पास सैकड़ों करोड़ की संपत्ति है। एक अधिनम का अर्थ एक मठ या उसका पुजारी हो सकता है, जिसे अधीनकार्थर भी कहा जाता है। प्रत्येक अधीनम की एक विशिष्ट जाति और क्षेत्रीय विशेषता है। तिरुवदुथुराई और मदुरै में अधीनम के प्रमुख पारंपरिक रूप से इस क्षेत्र में प्रमुख शैवा पिल्लई या मुदलियार समुदायों से हैं।

Related Articles

Back to top button