झांसी के प्रसिद्ध अस्पताल का कारनामा: नवजात को लगा दिया एक्सपायरी टीका

मैक्स केयर स्पर्श सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ने 15 हफ्ते के शिशु के साथ की घोर लापरवाही

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। झांसी में एक प्रसिद्ध अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है। झांसी के अस्पताल मैक्स केयर स्पर्श सुपर स्पेस्यलिटी हॉस्पिटल ने 15 हफ्ते के शिशु को एक्पायरी डेट का टीका लगा दिया। इस बात की जब जानकारी बच्चे के मां-बाप को हुई तो उनके होश उड़ गए।
हालांकि जब इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की गई पहले तो उन्होंने पल्ला झाडऩे की कोशिश की पर जब बच्चे परिजनों ने दवा के कवर और टीकाकरण कार्ड में लगे रशीद को दिखाया तब उन्होंने अपनी गलती मानी। हालांकि बच्चे की तबियत पर इसका असर नही हुआ परंतु चार-पांच दिन माता-पिता बच्चे को लेकर मानसिक रूप से चिंतित रहे। ये हादसा राजाजी पुरम में रहने वाले अमन प्रकाश के साथ हुई। वह और उनकी पत्नी झांसी में रहते हैं। उन्होंने 2 जून को झांसी के मैक्सकेयर अपने 15 हफ्ते साल के बच्चे शिखा को इजी सिक्स नाम का टीका लगवाया था जो 14 हफ्ते में लगवाने वाला टीका होता है। इसको अस्पताल के बालरोग विषेषज्ञ अभिषेक जैन की देखरेख में लगाया गया। बच्चे के माता-पिता इस लापरवाही की शिकायत बड़े अधिकारियों से करना चाहते हैं । उनका कहना कि इस तरह की लापरवाही अस्पताल पहले भी कर चुका है पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया । अब वे चाहते हैं ऐसा किसी के साथ न हो इसलिए अस्पताल पर अनदेखी करने का मामला दर्जकर उसपर कठोर कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button